बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने कभी एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया। ये बात सुनकर शायद बहुत से लोगों को यकीन न हो लेकिन ये सच है। अपने तकरीबन 5 दशक लंबे करियर में अमिताभ बच्चन ने डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। हालांकि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां ‘ के एक गाने में अमिताभ और माधुरी एक साथ ठुमके लगाते दिख चुके हैं। जिसमें इन दोनों के साथ गोविंदा भी नजर आए थे।
खबरों के मुताबिक जब माधुरी दीक्षित ने 80 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब उनको दर्शकों से कुछ खास प्यार नहीं मिला। जिसके बाद कई बड़े एक्टर्स उनके साथ काम करने से बचने लगे। ऐसे में माधुरी को जरूरत थी एक हिट फिल्म की। जिसके बाद उनको सपोर्ट करने के लिए अनिल कपूर आगे आए और उन्होंने माधुरी के साथ फिल्म करने का फैसला किया। अनिल-माधुरी की जोड़ी ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं। जिनमें ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘हिफाजत’, ‘परिंदा’ जैसी कुछ बेहतरीन नाम शामिल हैं। इन ही फिल्मों की बदौलत माधुरी स्टार बन गईं।
माधुरी के स्टार बनने के बाद उनके पास फिल्मों के धड़ाधड़ ऑफर्स आना शुरू हो गए। इसी दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिला। लेकिन कहा जाता है कि अनिल कपूर उन दिनों माधुरी दीक्षित को लेकर काफी ज्यादा पजेसिव थे और यही कारण था कि उन्होंने माधुरी को अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करने दिया और तब से लेकर आज तक ये दोनों सुपरस्टार्स किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं। गौरतलब है कि इसके बाद अनिल कपूर को भी माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म करने का मौका नहीं मिला और वो सालों बाद 2019 में आई टोटल धमाल में माधुरी दीक्षित के अपोजिट नजर आए थे।
बता दें अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ही नहीं बल्कि इनके अलावा और भी ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने कभी साथ काम नहीं किया। इनमें सलमान खान और जूही चावला आमिर खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े एक्टर्स का नाम शुमार है।