Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan Wedding Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी शादी की 46 वीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सदी के महानायक ने जया बच्चन संग शादी से जुड़ा एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल ब्लॉग में बताया है कि किस तरह से उन्होंने जया बच्चन संग सात फेरे लेने का फैसला लिया था। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन साल 1973 में शादी के बंधन में बंधे थे।
अमिताभ ने लिखा- जया और उनके दोस्त छुट्टियां बिताने के लिए लंदन जाना चाहते थे। लेकिन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन का कहना था कि वह दोनों साथ में सिर्फ शादी के बाद जा सकता हैं। उस वक्त जया और अमिताभ केवल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बिग बी ने बताया कि उन्होंने जया और उनके दोस्तों से वादा किया था कि यदि जंजीर बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है, तो वह उन्हें लंदन लेकर जाएंगे।
महानायक ने ब्लॉग में लिखा- ‘पैरेंट्स को जानकारी दी कि वह और उनके दोस्तों का ग्रुप इंग्लैंड जा रहा है। कौन-कौन जा रहा है बापू जी ने सवाल पूछा। जया भी साथ जा रही है, तुम दोनों अकेले हो। हां, यदि दोनों शादी कर लेते हो फिर जाओ।’ जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने जया से अगले दिन ही शादी करने का फैसला लिया और लंदन के लिए रात की फ्लाइट पकड़ी।
बिग बी ने आगे लिखा- ‘मैंने फॉर्मल कपड़े पहने और कार में बैठकर मालाबार हिल स्टेशन कार से पहुंचा, जहां उसके दोस्त रहते थे और वहीं पर शादी के कार्यक्रम होने थे। कुछ ही घंटों में शादी हो गई और हम मिस्टर और मिसेज हो गए। खत्म।’
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक साथ ‘शोले’, ‘सिलसिला’, ‘अभिमान’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन को आखिरी बार तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ में देखा गया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। अब बिग बी की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरा’ है।