बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की जोड़ी को हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में गिना जाता है। दोनों को फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था और साल 1973 में 3 जून को वे शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि अमिताभ बच्चन और जया भादुरी की शादी बहुत ही जल्दबाजी में की गई थी। शादी का फैसला करने के 24 घंटे के भीतर ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सुबह फेरे लिये और शाम में उन्हें लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

शादी से जुड़ा यह मजेदार किस्सा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने लेख में साझा किया था। अमिताभ बच्चन ने बताया था कि यह तय किया गया था कि अगर ‘जंजीर’ फिल्म को सफलता मिलती है तो सभी दोस्त मिलकर लंदन जाएंगे। उनकी इस गैंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस जया भादुरी भी शामिल थीं। लेकिन लंदन के लिए रवाना होने से पहले अमिताभ बच्चन को अपने माता-पिता से परमिशन लेनी थी।

अमिताभ बच्चन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “लंदन जाने की अनुमति लेने के लिए मैं बापूजी के पास गया और उन्हें बताया कि हम सभी दोस्त इंग्लैंड जा रहे हैं। तभी उन्होंने मुझसे पूछ लिया कि कौन-कौन दोस्त हैं। मैंने दोस्तों में जया का नाम भी शामिल कर दिया। लेकिन जया का नाम सुनते ही बापूजी बोले कि आप लोग बिना शादी के वहां नहीं जा सकते हैं।”

अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा करते हुए आगे कहा, “उन्होंने सवाल किया कि जया भी आपके साथ जा रही है। आप दोनों अकेले जा रहे हो? मैंने भी उन्हें बताया कि हां हम साथ जा रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा, ‘अगर तुम्हें जाना है तो पहले शादी करो और फिर जाओ।’ पंडित जी को सूचना दे दी गई, परिवार में सबको बता दिया गया।”

अमिताभ बच्चन ने अपनी और जया भादुरी की शादी के बारे में आगे कहा, “अगले दिन सबकुछ सेट कर दिया गया। रात की फ्लाइट थी, ऐसे में उड़ान भरने से पहले ही हमें शादी की रस्में पूरी करनी थी। मैं दूल्हे की तरह तैयार हुआ और कार में बैठा। मैं मालाबार हिल जाना चाहता था, जहां जया के दोस्त रहते थे और वहीं पर ही सारी रस्में की जानी थीं।”