बॉलीवुड के सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर खबर सामने आई थी कि वो अस्पताल में एडमिट हैं। बताया गया कि 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन अब इन खबरों को गलत बताया जा रहा है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सामने आया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘आपका हमेशा आभार।’ इसके बाद से लोग कयास लगाने लगे कि एक्टर इस ट्वीट के जरिए शुभचिंतकों का आभार जता रहे हैं। लेकिन अब अमिताभ ने इन खबरों को गलत बताया है।

2018 में लगी थी चोट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन को साल 2018 में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के दौरान लगी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक्शन सीन के दौरान उनके कंधे पर चोट आई थी। हालांकि, बताया गया कि ये गंभीर चोट नहीं थी। इसके बाद बिग बी को बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। लेकिन, उन्होंने ये सीन खुद तय किया।
‘केबीसी 14’ की शूटिंग के दौरान कटी थी नस
इसके अलावा अमिताभ बच्चन को लेकर खबर सामने आई थी कि ‘केबीसी 14’ के सेट पर उन्हें चोट आ गई थी। इस शो की शूटिंग के दौरान एक्टर के पैर की नस एक मेटल के टुकड़े से कट गई थी और इसके बाद उनका खूब खून बहा था। फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।