अमिताभ बच्चन की आज दुनिया दीवानी है। यूं तो अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें नायक से महानायक बना दिया। इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 1983 में आई ‘कुली’। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। हालांकि फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे आज तक न तो बिग-बी भूल पाए हैं और न ही उनका कोई फैन।
दरअसल, ‘कुली’ के एक फाइटिंग सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ को इतनी गंभीर चोट लग गई थी कि उनकी आंतें फट गई थीं। इस हादसे के बाद डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था और कह दिया था कि सब कुछ ऊपर वाले के हाथ में है। ऐसी स्थिति में अमिताभ की पत्नी जया समेत पूरा परिवार घबरा गया था। सब बहुत पैनिक हो गए थे।
बाद के दिनों में जया बच्चन ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में इस घटना पर बात करते हुए बताया था कि उस दिन उन्होंने खुद को कैस संभाला था। बकौल जया, जब ये हादसा हुआ था तब उनकी बेटी श्वेता 8 साल की थीं और अभिषेक बच्चन 6 साल के थे। पिता की ऐसी स्थिति की बात सुन अभिषेक बच्चन को अस्थमा का अटैक आ गया था। दरअसल, स्कूल में एक बच्चे ने अभिषेक को कह दिया था कि ‘क्या तुम्हारे पापा मरने वाले हैं?’
पिता के बारे में सुन अभिषेक बच्चन को आ गया था अटैक: जया बच्चन ने बताया था कि अभिषेक स्कूल से आए तो उनकी तबीयत खराब हो रखी थी। अभिषेक की कजिन और जया की भांजी एक ही क्लास में थे। जब जया ने अपनी भांजी से पूछा कि क्या हुआ था, तब उसने बताया कि एक लड़का आया और उसने अभिषेक से उनके पिता के बारे में कहा कि ‘क्या तुम्हारे पापा मरने वाले हैं?’ जया ने कहा था, बेशक अभिषेक को इस बारे में ज्यादा नहीं पता था लेकिन उसने रिएक्ट किया।
डॉक्टरों ने भी खड़े कर दिए थे हाथ: बता दें, हादसे के बाद एक वक्त ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन को डॉक्टर्स ने भी क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था। इस पर अमिताभ बच्चन ने बताया था- ‘मुझे तो कुछ नहीं पता, मैं उस वक्त कोमा में था। मुझे अस्पताल ले जाया गया और इमरजेंसी में मेरी सर्जरी की गई। उसके बाद भी सर्जरी हुई थी। जिसमें 14 घंटे तक मैं बेहोश रहा था। उस वक्त पल्स डाउन थे, बीपी भी बिल्कुल शून्य था।’
जया बच्चन के हाथ में थी हनुमान चालीसा: जया बच्चन ने बताया था – ‘मैं अस्पताल पहुंची। मेरे जेठ उस वक्त वहां थे, जो मुझे कह रहे थे कि तुम कहां थीं? हम तुम्हारा इंतजार कर रहे थे। मैंने कहा, मैं बच्चों के पास थी।’ उन्होंने तब मुझसे कहा कि ‘देखो इस वक्त तुमको बहादुर बनने की जरूरत है, इसलिए आराम से, मैं तुम्हें कुछ बताने जा रहा हूं।’ फिर वो मुझे ऊपर लेकर गए। मैंने रिएक्ट किया कि ‘क्या…? ये नहीं हो सकता।’
जया ने आगे बताया- ‘मेरे हाथ में उस वक्त प्रार्थना की किताब थी – हनुमान चालीसा की..। तब सबने कहा कि अब तुम्हारी प्रार्थनाएं ही काम आएंगी। लेकिन मैं पढ़ नहीं पा रही थी, क्योंकि मैं लगातार इनकी (अमिताभ) तरफ ही देख रही थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है, लेकिन वहां दिख रहा था कि डॉक्टर्स इनके हार्ट को पंप कर रह हैं।
उन्होंने कुछ इंजेक्शन उन्हें (अमिताभ को) दिए, जिसका इनपर कोई असर नहीं हो रहा था। फिर उन डॉक्टर्स ने गिवअप कर दिया। फिर मैंने देखा कि इनके शरीर में थोड़ी सी हरकत हुई। मैं खुद से कहे जा रही थी -हिलो, थोड़ा मूव करो, थोड़ा सा। उसी वक्त एक और चीज हुई कि उसी जगह एक और मरीज था जो कि सेम कंडीशन में था और उसकी डेथ हो गई।’
ऋषि कपूर ने भिजवाया था आयोडेक्स: बता दें, फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान जब ये हादसा हुआ था, तो पहले तो काफी देर तक सभी को लगा कि अमिताभ बच्चन शायद एक्टिंग ही कर रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग बिना रुकावट के काफी वक्त से चल रही थी और सब जल्दी पैकअप करना चाहते थे।
हादसे से कुछ देर पहले ही पैकअप को लेकर हंसी-मजाक भी हो रहा था। ऐसे में सबको लगा कि अमिताभ भी पैकअप चाहते हैं। वहीं, एक्टर ऋषि कपूर ने भी घटना को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें लगा कि हल्की-फुल्की चोट है और उन्होंने शाम को अमिताभ बच्चन के लिए आयोडेक्स भिजवा दिया था। लेकिन उस वक्त तक कोई नहीं जानता था कि अमिताभ बच्चन को सीरियस इंजरी हो गई है।