इस साल की शुरुआत में उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह महिला फैंस को किस करते नजर आ रहे थे। वायरल वीडियो पर काफी विवाद हुआ और उदित नारायण ने सफाई देते हुए कहा था कि यह फैंस के लिए उनके प्यार का इज़हार था और उनका दिल साफ है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों इस पर आपत्ति जताई थी और कहा कि फैंस के लिए भी प्यार की भी मर्यादा होनी चाहिए।

अब गायक और एक्टर अमित टंडन ने इस विवाद पर रिएक्ट करते हुए कहा कि किसी भी सेलिब्रिटी को अपने बिहैवियर पर कंट्रोल रखना चाहिए और अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। अमित ने कहा, “कोई उन्हें बहकाने की कोशिश कर रहा था और उन्होंने वही कर दिया जो एक बूढ़ा इंसान अपने काबू खोने पर करता है। फैंस तो करीब आना चाहते हैं, लेकिन हर इंसान को अपनी लिमिट खुद तय करनी होती है।”

अमित ने ये भी कहा कि अगर ऐसी हरकत उनकी पार्टनर के साथ होती तो मामला बिगड़ सकता था। उन्होंने कहा, “अगर वो लड़की मेरी पत्नी या गर्लफ्रेंड होती, तो मैं तो उसकी धुनाई कर देता।” हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो अब भी उदित नारायण की सिंगिंग का सम्मान करते हैं, लेकिन इंसान को खुद की सीमाएं पता होनी चाहिए। अमित ने कहा, “सोनू निगम और अरिजीत सिंह जैसे सिंगर्स भी अच्छे दिखते हैं, लेकिन सबको अपनी हद में रहना चाहिए।”

एक्टर ललित मनचंदा का निधन, मेरठ में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव; पुलिस जांच जारी

आगे अमित ने कहा, “अगर उस महिला का पति वहां होता तो क्या होता? मामला खराब हो सकता था। लेकिन सिर्फ डर से नहीं, बल्कि अपनी सोच और सीमाओं की वजह से ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए।”

जब उनसे उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की हरकतों के बारे में पूछा गया- जैसे स्टेज पर माइक फेंकना, तो अमित ने कहा कि वो अनप्रोफेशनल और बिगड़ैल हैं। अमित ने कहा, “मैं कहने से नहीं हिचक रहा कि ये प्रोफेशनलिज़्म नहीं है। मैं उसे पर्सनली नहीं जानता, हो सकता है वो अच्छा इंसान हो। लेकिन वीडियो देखकर यही लगता है कि रवैया बहुत ‘बिगड़ा हुआ’ है।”

सैफ अली खान ने हमले के 3 महीने बाद कतर में खरीदा हॉलिडे होम, कहा – “यह बहुत सेफ है”

हालांकि, अमित ने यह भी माना कि शायद आदित्य को उकसाया गया हो, और पूरा सच 10 सेकंड के वीडियो से नहीं जाना जा सकता। लेकिन फिर भी, उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि “सेलिब्रिटी होने के नाते भी इंसान को अपनी एक्सप्रेशन की हद पता होनी चाहिए।”