टीवी एक्टर और ‘इंडियन आइडल’ फेम सिंगर अमित टंडन ने पिछले साल में अपनी ही एक्स वाइफ के साथ दोबारा शादी की थी। इसे लेकर वो काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने अपनी ही पूर्व पत्नी से दूसरी बार शादी की और क्यों वो उनसे अलग हुए थे। अमित टंडन ने सिद्धार्थ कनन में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी रूबी को कई बार चीट किया था और ये कहते हुए वो रोने लगे।
सिद्धार्थ कन्नन ने इंटरव्यू के दौरान अमित से पूछा कि क्या वह कभी बेवफा थे, तो टंडन ने कहा, “हां, मैंने चीट किया था। अब, मैं क्या कहूं? हां, मेरे पास ऐसे पल आए हैं जहां… मैं सोच रहा हूं कि इसे कैसे रखा जाए, लेकिन इसे कहने का कोई रिस्पेक्टफुल तरीका नहीं है। मैंने इन सबको अपने ऊपर हावी होने दिया। उन पलों में, मैं अपने अतीत के साथ बह गया। कुछ वक्त तो उसको कुछ पता भी नहीं था। लेकिन जब उसे पता चला, तो इसने उसे तोड़ दिया।”
ये बात कहते हुए अमित इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि ये सब रिश्ते में ऐसी दरार पैदा कर देता है, जिसे दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता। उन्होंने सोचा कि बच्चा होने से सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अमित ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को कई बार चीट किया।
अमित ने कहा, “हमने 2017 में तलाक फाइल किया, जब चीजें हमारे हाथ से निकल गई थीं। लेकिन जैसे मैंने कहा, वहां ऊपर एक हाइयर पावर है। हम दोनों आगे बढ़ गये। मैं दूसरे रिश्ते में भी बंध गया था। लेकिन मुझे लगता है कि यह भगवान की प्लानिंग थी कि चीजें वापस आनी थी और भगवान की कृपा से, इस बार जब हम एक साथ मिले, तो यह पूरी तरह से रहा।” अमित टंडन ने कहा, “पिछले साल, हमने से शादी की।”
कब हुई थी पहली शादी
बता दें कि साल 2007 में रूबी और अमित टंडन ने एक दूसरे से शादी की और 10 साल बाद 2017 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद 2019 में वो फिर एक दूसरे के साथ आए और अपने रिश्ते पर काम किया और फिर शादी की। इनकी दूसरी शादी की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें…