टीवी के लोकप्रिय सीरियल जिसे देशभर में लगभर हर परिवार देखता है, उसे स्टैंडअप कॉमेडियन ने घटिया बताया है। हम बात कर रहे हैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ की, जिसमें पड़ोसी अपने पड़ोस वाली भाभी के दीवाने हैं और किसी ना किसी बहाने उनके घर जाते रहते हैं। इसमें विभुति नायारण मिश्रा को अंगूरी भाभी से और मनमोहन तिवारी को अनिता जी से फ्लर्ट करने की कोशिश करते हुए दिखाया जाता है। हालांकि दर्शक इसे लाइट कॉमेडी समझकर देखते हैं, लेकिन कॉमेडियन अमित टंडन ने इस सीरियल को बेहुदा बताया है।

मामाराजी के साथ खास बातचीत में अमित टंडन ने अपने करियर, कॉमेडी, सिंगर अमित टंडन के साथ उन्हें जोड़ना और इस शो आदि के बारे में बात की है। उनका एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो Bhabiji Ghar Par hai के कॉन्सेप्ट पर आपत्ति जताते दिख रहे हैं।

अमित टंडन कह रहे हैं, “एक शो है, जिसके लगभग 6 या 7 सीजन हैं, जो पूरी तरह से परवर्ट होने पर आधारित है। जिसका नाम है ‘भाबीजी घर पर हैं’। ये एक हिट शो है।” उन्होंने ‘जीजाजी छत पर हैं’ सीरियल का नाम भी लिया और फिर कहा, ” ‘भाबीजी घर पर हैं’ ये पूरी तरह से घटियापन पर आधारित है। उस शो का पूरा मकसद ही यही है कि तुम अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ सोना चाह रहे हो। पूरे शो का मतलब ही यही है, इसके 7 सीजन हैं टीवी पर, नेशनल टेलीविजन पर और लोग इसे अपने परिवार के साथ देख रहे हैं। किसी को इससे आपत्ति नहीं है, इसके अलावा एक शो था ‘जीजाजी छत पर हैं’, ये तो डबल मीनिंग भी नहीं है, इसका बस एक ही मतलब है। कोई इसका विरोध नहीं करता।”

अमित टंडन को सिंगर समझते हैं लोग

अमित टंडन ने कई बार इसके बारे में बात की है कि लोग उन्हें सिंगर अमित टंडन समझ लेते हैं। उन्होंने मामाराजी के साथ बात करते हुए भी इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक बार वो गुवाहाटी तो सिलीगुड़ी में थे और वहां उनका कोई इवेंट था। मगर होटल के बाहर स्टैंडअप कॉमेडियन अमित टंडन नहीं बल्कि सिंगर अमित टंडन के पोस्ट लगे थे।

अमित ने कहा, “उन्होंने गूगल से सर्च मारकर निकाला…” उन्होंने बताया कि जब वो होटल में जाते हैं तो वहां के मैनेजर्स कुछ खास करते हैं। जैसे केक पर उनकी फोटो छपवाना, एक बार ऐसा ही कुछ 2024 में हुआ। जब वो होटल में गए तो उनके लिए खास केक तैयार किया गया लेकिन फोटो दूसरे अमित टंडन की लगी थी।