नए कृषि कानूनों का विरोध में किसानों ने दिल्ली के कई रास्ते बंद किए हुए हैं। किसान संगठन के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आज (बृहस्पतिवार को) फिर से बातचीत हुई। लगभग सभी न्यूज़ चैनल किसान आंदोलन को लेकर डिबेट कर रहे हैं। न्यूज़ 18 इंडिया पर अमिश देवगन के शो ‘आर-पार’ में भी किसान आंदोलन को लेकर ही डिबेट थी। डिबेट में एंकर अमिश देवगन कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह को उनके घोषणा पत्र के वायदे गिनाने लगे।
अमिश देवगन अखिलेश प्रताप सिंह से बोले,’भारतीय जनता पार्टी ने जो किया, आपके वादे से कितना अलग है, समझाइए ?’ इसके बाद अखिलेश प्रताप घोषणा पत्र पढ़ते हुए अमीश देवगन से कहने लगे,’ जरा ठीक से पढ़ा कीजिए,गुमराह मत कीजिए।’अखिलेश प्रताप सिंह के पढ़ने के बाद अमिश देवगन कहने लगे,’यही तो मैंने बोला है।’ इसके बाद मंडियों के समाप्त होने की बात को लेकर अमिश देवगन और अखिलेश प्रताप सिंह में जोरदार बहस हो गई। इसपर अखिलेश प्रताप सिंह घोषणा पत्र पढ़ते हुए कहने लगे,’किसान बिना किसी प्रतिबंध अपनी फसल बेच सकेंगे और किसानों को मार्केट देने की बात कर रहे थे (ऐसा वादा था)।
इसपर एंकर अमिश देवगन कहने लगे,’कहां पर देंगे मार्केट ? थाईलैंड में देंगे मार्केट, बांग्लादेश में देंगे या भारत में देंगे मार्केट ?’ इसके बाद अखिलेश प्रताप सिंह बोले, हमें आपत्ति है कि आप प्राइवेट मंडी खोल देंगे, बड़े लोग मंड़ी में आ जाएंगे, ये कोई कृषि बिल नहीं है, ये कॉरपोरेट बिल है।’
इसके बाद संगीत रागी और अखिलेश प्रताप सिंह में भी जोरदार बहस हुई। संगीत रागी कृषि बिलों की खूबियां गिनाने लगे तो अखिलेश प्रताप सिंह बोले,’मोदी जी या गोदी जी को इतना एहसान करने की आवश्यकता नहीं है किसानों पर, ये अपना ये एहसान वाला बिल रख लेें बिना उसके किसान खुशहाल हैं।’ अखिलेश प्रताप सिंह ने आगे कहा,’किसानों को आतंकवादी बता रहे हैं ये लोग, ये लोग सुधर जाएं।’इसपर अमिश देवगन कहने लगे,’अखिलेश जी आपने अपनी बात रखी है ना ? अब क्या बार-बार गोदी मीडिया गोदी मीडिया कर रहे हैं? आप अपनी बात को रखने में सक्षम हैं,अगर सक्षम नहीं हैं तो बोलिए मैं सक्षम नहीं हूं मुझे हर चीज का आरोप मीडिया पर डालना पड़ता है।