Shatrughan Sinha on Amish Devgan Show: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यानी 3 नवंबर 94 सीटों पर मतदान हुआ। बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी की सारी जिम्मेदारी चिराग पासवान के कंधों पर है। चुनाव में चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ काफी मुखर नजर आ रहे हैं।

आज न्यूज़ 18 इंडिया पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग, बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ इंटरव्यू में नजर आए। इस दौरान एंकर अमिश देवगन ने शत्रुघ्न सिन्हा से कहा, ‘चिराग आपकी ही फिल्म इंडस्ट्री से हैं, आप तो उनसे बड़े हैं, चुनाव की बेला में क्या आप उन्हें आशीर्वाद देना चाहेंगे?’

इसपर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,’मैं तो चिराग को बहुत मानता हूं। चिराग बहुत सभ्रांत हैं, उसकी ग्रोथ बहुत अच्छी हुई है, उसने तरक्की की है। उसकी भाषा की पकड़, उसकी पॉलिटिक्स की मैच्योरिटी (परिपक्वता) बहुत ही काबिल-ए-तारीफ है।’

इसके बाद शत्रुघ्न ने कहा, ‘रामविलास पासवान जी तो हमारे बड़े भाई समान रहे। हमेशा हमें कहते थे राम का छोटा भाई शत्रुघ्न, हम लोग एक दूसरे को कहते थे। वह तो उस पर (चिराग पर) नाज करते ही थे, लेकिन हम भी पार्लियामेंट में जहां-जहां चिराग को देखते रहे चिराग की हमेशा प्रशंसा की और आज भी इस घड़ी में अमीश देवगन जी आपने हमें मिला दिया।’

इसके बाद चिराग को आशीर्वाद देते हुए शत्रुघ्न बोले, ‘इस घड़ी में मैं अपने चिराग को, चश्म-ए-चिराग को मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं और शुभाशीष देता हूं।’ शत्रुघ्न के आशीर्वाद देने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग उन्हें धन्यवाद देने लगे। हालांकि चुनावी रैलियों के कारण चिराग पासवान का गला बैठा हुआ था और उनकी आवाज अच्छी तरह से नहीं निकल रही थी। उन्होंने चिराग के बैठे हुए गले पर कहा, ‘चुनाव की घड़ी में ऐसा होता है।’

चिराग की एलजेपी बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही है। चुनाव से ठीक पहले एलजेपी ने एनडीए का साथ छोड़ दिया था। हालांकि एलजेपी ने बीजेपी के सामने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं पर नीतीश कुमार की जेडीयू के सामने एलजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।