बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। आमिर खान ने पहली बार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान ने आखिरकार अपनी इस फिल्म की कास्ट की तलाश शुरू कर दी है। बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट में बताया कि आमिर खान फिल्म महाभारत में दीपिका पादुकोण को द्रौपदी के किरदार में देखना चाहते हैं।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, ‘महाभारत’ आमिर खान के साथ ही देश की पहली सबसे महंगी फिल्म है। यह आमिर खान का ड्रीम प्रोजक्ट है और केवल एक लिस्नर्स को फिल्म के एपिक कैरेक्टर के लिए कास्ट किया जाएगा। दीपिका के पास द्रौपदी के किरदार के लिए नैचुरल वॉइस भी है। उनके पास उत्साह और ग्रेस है। लेकिन ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका पादुकोण एक और महाकाव्य करने से सावधान रहना चाहती हैं, जो आसानी से विवादों में फंस सकती है। आमिर खान ने अपने एक करीबी दोस्त से इस बारे में बात करते हुए कहा है कि इस रोल को दीपिका पादुकोण के अलावा कोई और नहीं कर सकता है।

यदि सब कुछ ठीक रहा और दीपिका इस फिल्म को करने के लिए राजी होती हैं तो वह पहली बार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। हालांकि, अभी देखना बाकी है कि दीपिका इस फिल्म के हामी भरती हैं या नहीं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह का खिलजी रोल का अभिनय देखकर आमिर खान ने उन्हें एक रोल ऑफर किया था। फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी ने उठा रखी है। फिल्म का बजट करीब 1000 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। मीडिया से बातचीत में आमिर खान इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे इस फिल्म में काम करने से डर भी लग रहा है, क्योंकि यह जीवन के 15-20 साल लेगी।” आमिर खान ने फिल्म में भगवान कृष्ण का रोल अदा करने की इच्छा जाहिर की थी।