बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ नाम से मशहूर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। हाल ही में इरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि जब वो 14 साल की थीं तब वो सेक्सुअली अब्यूज्ड हुईं थीं। इरा खान ने बताया कि उनके पास बहुत प्रिविलेज है फिर भी प्रॉब्लम शुरू हुई तो मदद मांगने में उन्हें साढ़े तीन साल लगे। इरा ने बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रहीं हैं।
इरा खान ने बताया, ‘जब मैं 14 साल की थी तब मुझे सेक्सुअली अब्यूज किया गया। वो अजीब सी स्थिति थी, मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है। और जो लोग कर रहे थे वो जान – पहचान के लोग थे तो मुझे पता नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं। जैसे ही मुझे पता चला कि मैं सही समझ रही हूं और उनको भी पता है वो क्या कर रहे हैं। मैंने अपने आप को उस परिस्थिति से निकाल दिया। एक बार वो ख़त्म हो गया तो उस बारे में मुझे बुरा लगना बंद हो गया। हां, मैं कभी- कभी अपने आप को कोसती थी कि मैं इतनी बेवकूफ हूं कि अपने साथ ऐसा होने दिया और इतनी देर तक होने दिया।’
इरा ने आगे बताया कि वो फिर भी इस बात को इतना हावी नहीं होने देती कि वो उनकी डिप्रेशन का कारण बन जाए। इरा ने बताया, ‘वो घटना भी वजह नहीं हो सकती कि मैं अभी भी डिप्रेस हूं। मुझे स्कूल अच्छा नहीं लग रहा, मुझे घुटन हो रही है, मैं रो रहीं हूं। ये मैं अपने दोस्तों को, अपने मां बाप को बता सकती हूं पर क्या बताऊंगी, वो मुझे पूछेंगे क्यों और मैं बता नहीं पाऊंगी। मैंने सब सोच लिया, मुझे पता नहीं चल रहा कि मेरे साथ ये क्यों हो रहा। मेरे मां – बाप, मेरे दोस्त ज़िन्दगी में बहुत कुछ कर रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वो मेरी मदद कर सकते हैं क्योंकि मेरे पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं।’
इरा ने यह भी कहा कि मैं पहले बहुत बिजी रहती थी लेकिन बाद में सब कुछ मैंने बंद कर दिया। उन्होंने बताया, ‘पहले मैं बहुत ज़्यादा बिजी रहती थी फिर धीरे – धीरे मैं घर से निकल ही नहीं पाती थी। अलग अलग चीज़ों में भाग लेती थी फिर प्रोमिस करती थी कि मैं वापस आऊंगी लेकिन मुझसे हो ही नहीं पाता था। रोज़ मेरा मूड खराब रहता था और मुझे उसका कारण पता नहीं चल पाता। मुझे टीवी देखना पड़ता था ताकि मैं खुद को उलझाए रखूं और मुझे रोना नहीं आए।’
इरा ने आग बताया, ‘मैं क्लास में बैठी हूं और अचानक से आसूं बहने लगते हैं और मुझे ये लगता है कि मैं चिला चिला कर रोऊं। मुझे नहीं पता था क्या करना है, मैं बस बाथरूम भाग लेती थी। मुझे इस बात का और बुरा लग रहा है कि मुझसे कुछ किया नहीं जा रहा। मुझे कुछ हुआ नहीं है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हुआ है मेरी ज़िन्दगी में जो मुझे इतना बुरा लग रहा है।’
इरा ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘क्या मुझे आगे आकर कोशिश और चीजों को फिक्स नहीं करना चाहिए? और अगर मैं खुद के लिए ऐसा नहीं कर सकती तो क्या मुझे मदद नहीं मांगनी चाहिए?’