बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी बायोपिक का इंतजार हर कोई कर रहा है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के फाउंडर बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाया है। ठाकरे के ट्रेलर ने सभी की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। लेकिन इसके ट्रेलर को लेकर कई विवाद भी हो रहे हैं। इस फिल्म के कुछ डायलॉग्ल्स पर काफी ट्रोल भी हो रहा है। इसी दौरान फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद आमिर खान के को-स्टार सिद्धार्थ ने भी बेहद नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा इस ट्रेलर के जरिए लोगों के बीच नफरत की भावनाओं को फैलाया जा रहा है। ठाकरे के ट्रेलर में निगेटिव चीजें दिखाई गई हैं जो सामाज के लिए गलत साबित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ठाकरे’ के ट्रेलर को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि इस फिल्म के मराठी ट्रेलर में नवाजुद्दीन एक रैली को संबोधित करते नजर आ रहे हैं जिसमें वो ‘saale andu-gundu’ कहते दिख रहे हैं और ये भी कह रहे हैं Uthao lungi, bajao pungi. बता दें कि ठाकरे ने मराठी मानुष को लेकर एक आंदोलन चलाया था जिसमें उन्होंने ‘उठाओ लुंगी, बजाओ पुंगी’ का नारा लगाया था। बालासाहेब ठाकरे ने अकेले खड़े होकर अपने महाराष्ट्र के लोगों के लिए आवाज़ उठाई थी।
[bc_video video_id=”5983819704001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘ठाकरे’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ और इस फिल्म के ट्रेलर को मराठी और हिंदी में जारी किया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर एक दंगे की सीन से शुरू होता है जिसमें एक रोता हुआ बच्चा दिखाया गया है। जिसके पास एक बम फंटता है और फिर दंगे का सीन आ जाता है। फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन का गेटअप बिल्कुल बालासाहेब ठाकरे जैसा लग रहा है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की डायलॉग डिलिवरी भी बेहद शानदार है। ‘ठाकरे’ फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत फांसे ने किया है और इसे प्रेजेंट संजय राउत ने किया है।