दिलजीत दोसांझ को ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया और बाकी देशों में फिल्म की रिलीज को लेकर दिलजीत को भला बुरा कहा जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें गद्दार तक कह दिया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है। इसी बीच फिल्म ‘चमकीला’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली, दिलजीत के सपोर्ट में आए हैं।

एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में इम्तियाज ने कहा है, “मैं इस विवाद पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन चूंकि मैं दिलजीत को जानता हूं, इसलिए मैं कह सकता हूं कि उस में देशभक्ति का जज्बा पूरा भरा हुआ है। वो मिट्टी का बेटा है। आप उसके सभी कॉन्सर्ट में देख सकते हैं, वो भारतीय झंडे के साथ दिखाई देता है।”

उन्होंने आगे कहा, “वो नकली चीजें करने वाला आदमी नहीं है। नकलीपन के साथ वो कुछ नहीं करता है। किसी ने उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा। अपने सभी म्यूजिक प्रोग्राम के अंत में, वो भारतीय झंडे के साथ कहता है, ‘मैं पंजाब हूं’।”

हानिया आमिर की कास्टिंग पर कही ये बात

इम्तियाज अली ने ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर हो रही आलोचनाओं पर भी बात की। इम्तियाज ने कहा, “मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन किसी को कास्ट करना अभिनेता का निर्णय नहीं होता। मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ, लेकिन मुझे पता है कि उसके अंदर देश प्रेम बहुत ज्यादा है… जो लोग देख पाएंगे उनके अंदर के सच को, उनको ये समझ में आ जाएगा।”

बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक पूर्व साक्षात्कार में, दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 में हनिया आमिर की कास्टिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, “जब ये फिल्म बनी थी तब तो सिचुएशन सब ठीक थी। मतलब जब ये हमने शूट किया, फरवरी में… फरवरी में शूट किया, तब सिचुएशन ठीक थी, सारा कुछ सही चल रहा था। उसके बाद, देखो बहुत सारी” चीजें, बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। तो ये प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया है कि ये फिल्म जाहिर तौर पर अब भारत में नहीं लगेगी, तो इसको ओवरसीज रिलीज करते हैं, तो जाहिर तौर पर इनका बहुत पैसा लगा हुआ है, और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ था नहीं।’ इस विवाद से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें…