जब से कपिल शर्मा के शो का नया सीजन आया है, तभी से ये शो सुर्खियों में बना हुआ है। कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह इस सीजन का हिस्सा नहीं बने और फिर सिद्धार्थ सागर शो के बीच में बाहर हो गए। भारती सिंह का कहना था कि वह अन्य शो के साथ कमिट कर चुकी हैं, इसलिए वह इसका हिस्सा नहीं हैं, वहीं कृष्णा ने पैसों के कारण शो करने से इनकार कर दिया। हालांकि वह कई बार कह चुके हैं कि शो उनका अपना ही है और वह कभी भी लौटकर आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

बीते दिनों खबर आ रही थी कि कृष्णा शो में लौट सकते हैं। इसके बाद शो के ऑफ एयर होने की बात सामने आ रही है। इसी बीच कृष्णा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।

कृष्णा ने कहा कि मेकर्स के साथ उनकी बात चल रही है, भले ही वह इस सीजन में नजर न आएं, लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि वह अगले सीजन का हिस्सा बनें। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा,”हां मुझे The Kapil Sharma Show के मेकर्स की तरफ से कॉल आया है, वह चाहते हैं कि मैं शो में वापस जाऊं। हालांकि हम दूसरी बार पैसों और कॉन्ट्रेक्ट को लेकर कुछ मतभेदों के कारण किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके। बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से।”

कृष्णा ने आगे कहा,”इस सीजन में तो ये नहीं होने वाला है, उम्मीद है कि मैं अगले सीजन में लौटूंगा। कपिल और कृष्णा फिर से दर्शकों के लिए एक ट्रीट साबित होंगे, है ना?”

क्या ऑफ एयर होगा शो?

जब कृष्णा से शो के ऑफ एयर होने की खबर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,”मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इस शो से बहुत प्यार करता हूं और मेकर्स से भी। उनसे साथ काम करना हमेशा से अच्छा अनुभव रहा है। इसका हिस्सा न होना मैं मिस करता हूं। मुझे अर्चना जी और कपिल से बहुत लगाव है। मैं पिछले 15 सालों से अर्चना जी से जुड़ा हुआ हूं। हां जब तक मैं शो के साथ नहीं जुड़ा था, मैं कपिल के ज्यादा करीब नहीं था, लेकिन जब मैंने उसके साथ काम किया और समय बिताया, तो उनसे मेरा जुड़ाव बहुत अधिक हो गया।”