कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर छिड़े विवाद के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंगना ने मुंबई के पाली हिल स्थित अपने बंगले को बेच दिया है। जैपकी की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना का ये बंगला 32 करोड़ रुपये में बिका है, जिस पर  उनकी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस हुआ करता था।

Zapkey India के इंस्टाग्राम पेज पर इसे लेकर पूरी डिटेल दी गई है। जिसके मुताबिक उन्होंने इस बंगले को सितंबर 2017 में 20.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह संपत्ति मणिकर्णिका फिल्म्स के लिए कंगना रनौत का ऑफिस हुआ करती थी। ये बंगला 2020 में तब चर्चा में था जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इसे अवैध निर्माण घोषित करते हुए इसे आधा ध्वस्त कर दिया था। बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना के पक्ष में फैसला सुनाया और इसे तोड़ने से बचाया गया।

जैपकी इंडिया ने इंस्टाग्राम पर बताया कि सितंबर 2017 में 20.7 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी गई, दिसंबर 2022 में इस संपत्ति पर 27 करोड़ का लोन था और सितंबर 2024 में इसे 32 करोड़ में बेचा गया।

पिछले महीने यानी अगस्त में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत ने अपने इस बंगले को  40 करोड़ रुपये में सेल करने के लिए लिस्ट किया था। हालांकि उस वक्त भी उनकी या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया था। मगर कोड एस्टेट एजेंसी की सिमरन गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की थी कि उनकी प्रॉपर्टी बिक्री के लिए थी। कोड एस्टेट ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे अब हटा दिया गया है, उसके मुताबिक  एक्ट्रेस की संपत्ति 3,042 वर्ग फुट के बिल्ट अप एरिया के साथ 285 वर्ग मीटर में फैली हुई है, जिसमें 500 वर्ग फुट पार्किंग स्पेस है और तीन मंजिला एक विशाल, स्टाइलिश डिजाइन बंगला बना है।

कंगना की संपत्ति के अलावा अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो इस वक्त उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिरी हुई है। इसकी रिलीज डेट भी टाली गई है। इस फिल्म को लेकर सिख समुदाय ने छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के साथ ही इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने में भी दिक्कत आ रही थी, जो अब मिल गया है। फिल्म में कुछ सीन को कट करने के आदेश के साथ  U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।