दीपिका पादुकोण ने अपनी पर्सनल लाइफ बैलेंस को लेकर आठ घंटे काम करने की मांग की थी, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में एक बहस छिड़ गई है। कई हस्तियों ने इसका समर्थन किया है, तो कुछ ने तर्क दिया है कि लंबे काम के घंटे इस पेशे का हिस्सा हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, रश्मिका मंदाना ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी।

Gulte के साथ बातचीत के दौरान, रश्मिका ने स्वीकार किया कि उन्होंने बहुत ज्यादा काम कर लिया है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं और मैं आपको बता रही हूं कि ये बिल्कुल भी सही नहीं है। यह टिकाऊ नहीं है, ऐसा मत कीजिए। वही कीजिए जो आपके लिए आरामदायक हो। वही कीजिए जो आपके लिए सही हो। 8 घंटे की नींद जरूर लीजिए। 9-10 घंटे की नींद भी लीजिए। यकीन मानिए, इससे आपको बाद में आराम मिलेगा। मैंने हाल ही में काम के घंटों को लेकर ऐसी कई बातें सुनी हैं। मैंने दोनों ही काम किए हैं, और मैं आपको बता रही हूं कि ये ऐसा करना सही नहीं है।”

रश्मिका मंदाना ने आगे कहा कि काश अभिनेताओं के भी काम के घंटे तय होते ताकि वे एक हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस बनाए रख सकते। “लेकिन अगर मैं खुद के लिए चुन सकती, तो मैं कहती, कृपया हम अभिनेताओं को ऐसा करने पर मजबूर न करें। जैसे ऑफिस में 9 से 5 बजे तक काम होता है, वैसे ही हमें भी करने दें। क्योंकि मैं अभी भी पारिवारिक जीवन पर ध्यान देना चाहती हूं, अभी भी अपनी नींद पूरी करना चाहती हूं, और मैं अभी भी वर्कआउट करना चाहती हूं ताकि बाद में मुझे पछतावा न हो। मैं अभी भी अपने भविष्य के बारे में सोच रही हूं, लेकिन अभी मेरे पास कहने का अधिकार नहीं है क्योंकि मैं बहुत ज्यादा काम ले रही हूं।”

यह भी पढें: ‘मैं कुछ बातें स्पष्ट करना चाहता हूं…’, किडनी फेल होने से नहीं हार्ट अटैक से हुआ सतीश शाह का निधन, को-एक्टर ने किया खुलासा

इससे पहले एक कार्यक्रम में, निर्माता एसकेएन ने रश्मिका मंदाना की काम के घंटों के लचीलेपन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब इस बात पर बहस चल रही है कि कितने घंटे काम करना चाहिए, पूरे भारत में एक ही हीरोइन है जो जरूरत पड़ने पर जितने घंटे काम करने को तैयार है। वह काम को घंटों के लिहाज से नहीं, बल्कि प्यार से देखती है। उसकी प्रतिबद्धता समय के प्रति है, न कि किसी सीमा के प्रति। यही वजह है कि सभी को रश्मिका परिवार का हिस्सा लगती हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर अब डर नहीं, गर्व की पहचान है’, BJP के ट्वीट पर नेहा सिंह राठौर का तंज- पहलगाम के हत्यारे अभी पकड़े भी नहीं…

रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस वक्त अपनी फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं। जो अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। वह अगली बार राहुल रविंद्रन द्वारा निर्देशित “द गर्लफ्रेंड” में नजर आएंगी। यह 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी।