बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है ऐसे में एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने स्पष्ट किया है कि वो अपने प्रोडक्शन हॉउस में बनने वाली फिल्मों में प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी क्षमता साबित करने के लिए मौके देंगी। दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने कहा, ‘मेरा बॉलीवुड में बहुत दिलचस्प सफर रहा है। जब मैं 25 साल की उम्र में एक निर्माता बनी तब मैंने यह फैसला कर लिया था कि मैं प्रतिभाशाली लोगों को पूरा मौका दूंगी, जो अपने रॉ टैलेंट के साथ अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं।’

अनुष्का ने आगे कहा, ‘ऐसे मेहनती कलाकार जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर के लिए प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं। मैं कोशिश करूंगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं। मैंने अपने अनुभवों से मिली सीख को कर्नेश (अपने भाई) के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी में आजमाने की कोशिश की है। मैंने अपनी पहली फिल्म से ही कड़ी मेहनत की और मेरी ख्वाहिश रही कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं और लेखकों के साथ काम करूं।’

नए टैलेंट को मौका देती आई हैं अनुष्का शर्मा: ‘परी’ फिल्म में अनुष्का शर्मा ने निर्देशक प्रोसित रॉय को सपोर्ट किया था वहीं। अमेजन वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में उन्होंने जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, निहारिका लायरा दत्त, जैसे कलाकारों को मौका दिया था। हाल ही में रिलीज हुई ‘बुलबुल’ में उन्होंने निर्देशक अंविता दत्त को लॉन्च किया और तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी और सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ दीवान जैसे टैलेंट का समर्थन किया।

नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी हुई है बहस: 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।