बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen) की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनका अपने पति राजीव( Rajeev Sen) से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों हर बीतते दिन एक-दूसरे के ऊपर नए-नए आरोप लगा रहे हैं। दोनों का रिश्ता फिर से तलाक तक पहुंच गया है। कुछ समय पहले ही चारू और राजीव ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका देने का एलान किया था लेकिन कुछ समय के अंदर ही दोनों के बीच तनाव फिर बढ़ गया, जिसके बाद चारू ने राजीव से तलाक लेने की बात कही।
इस दौरान चारू असोपा ने राजीव पर मारपीट और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था। वहीं राजीव ने एक वीडियो का हवला देते हुए कहा था कि चारू का एक्टर करण मेहरा के साथ अफेयर चल रहा है। करण मेहरा ने इस आरोप को बेसिर पैर का बताते हुए राजीव सेन को मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही थी। इसके बाद पिछले दिनों चारू एक इंटरव्यू में राजीव के बर्ताव का खुलासा करते हुए खूब रोती दिखाईं दी थी। इसी बीच राजीव ने दावा किया है कि चारू उन्हें अभी भी प्यार करती हैं। अब इस पर एक्ट्रेस का बयान सामने आया है।
भगवान सब जानते हैं-चारू
हाल ही में चारू असोपा ने अपने नए वीडियो में कहा है कि ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई आपके बारे में क्या कहता है। आप और आपके भगवान जानते हैं कि आप कौन हैं। इसलिए, यह मुझे परेशान नहीं करता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। या वो मेरे बारे में क्या कहते हैं। यदि आप पॉजिटिव रहते हैं,तो सब कुछ अच्छा होता है।’
चारू लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं- राजीव
वहीं राजीव सेन ने हाल ही में है कि चारू असोपा अब भी उनसे प्यार करती हैं और यही मुख्य कारण है कि वह इतनी भावुक हैं। राजीव ने अपने बयान में यह भी कहा कि चारू के परिवार में लौटने के सारे दरवाजे खुले हैं। हर छोटी बात पर मीडिया से बात करना चारू की बचकानी बात थी। एक्टर ने आगे कहा कि या तो शादी कर लेनी चाहिए या पति या पत्नी को सम्मानपूर्वक एक-दूसरे को तलाक देना चाहिए।