अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी ने हाल ही में बताया है कि पैपराजी के कारण उनकी सेफ्टी को रिस्कहै। ग्लैमर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सिडनी ने खुलासा किया कि कुछ पैपराजी उनके फ्लोरिडा वाले घर के पास घूम रहे थे और उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक डील करने की कोशिश भी की। उन्होंने सिडनी से कहा कि वो बिकिनी में बाहर आएं जिससे वो उनकी तस्वीर ले सके।

सिडनी ने बताया कि पैपराजी के एक फोटोग्राफर ने उनके घरवालों को भी परेशान किया और कहा “उन्होंने कहा कि अगर आप उन्हें बोलोगे कि बिकिनी में बाहर आए, मैं फोटो लूंगा और फिर चला जाऊंगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो कभी पैपराजी को नहीं बुलाती हैं। “मैं क्यों पैपराजी को अपने घर फोटो लेने के लिए बुलाऊंगी, जहां मेरे छोटे कजिन और परिवार रहता है। मैं ऐसा क्यों चाहूंगी?”

फोटोग्राफर ने अपनाए ये तरीके

सिडनी ने बताया उनकी तस्वीर लेने के लिए फोटोग्राफर ने सारी हदें पार कर ली। वो कई घंटे तक उनके घर के पास समुद्र में एक नाव में छुपे रहे। सिडनी ने बताया कि वो लोग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वहीं पर थे। एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने घर में चैन से नहीं रह पा रही हैं, वह चाहती हैं कि वो आराम से अपने घर में रहें और सुरक्षित महसूस करें।

सुरक्षा को है खतरा?

एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है। अगर पैपराजी उनकी फोटो वायरल कर देते हैं तो उनकी लोकेशन भी वायरल हो जाएगी और इससे उनकी सुरक्षा को खतराहै।

सिडनी ने कहा, “जब वो तस्वीरें बाहर जाती हैं, तो मेरी सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। हर कोई जान जाता है कि मैं कहां हूं। अब नावें आती-जाती हैं, और मैं सचमुच उन्हें यह कहते हुए सुनती हूं, ‘यह सिडनी स्वीनी का घर है।’ यह मेरे सामने एक स्टार टूर बन गया है।”