Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर एक निर्माता ने 2.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर का आरोप है कि एक्ट्रेस ने अपने प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले फिल्म को बनाने के लिए रकम उधार ली थी, लेकिन अभी तक उनके पैसा को नहीं लौटाया है।

स्टोरी पिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा पटेल ‘देसी मैजिक’ नाम की फिल्म का निर्माण अपने प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले करने की कोशिश कर रही थी। जिसके लिए उन्होंने ढाई करोड़ की मोटी रकम को उधार लिया था। फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह का दावा है कि एक्ट्रेस ने अभी तक उनकी रकम का भुगतान नहीं किया है।

सूत्र बताते हैं कि अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और कुणाल गूमर के खिलाफ पैसा न वापसी करने को लेकर केस भी दर्ज किया है। सिंह ने कहा, ”हमने रांची कोर्ट में 3 करोड़ का चेक बाउंस होने के बाद केस दर्ज किया है। उन्होंने बीते साल रिलीज हुई फिल्म देसी मैजिक के लिए पैसा उधार लिया था। लेकिन अब उनका कोई भी जवाब नहीं आ रहा है। अब उन्हें (अमीषा) के द्वारा तलब किया जाएगा और 8 जुलाई से पहले उन्हें कोर्ट भी आना होगा। यदि वह नहीं आती हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा।” अजय का दावा है कि अमीषा 17 जून को हुई कोर्ट की सुनवाई में भी नहीं आई थीं और न ही उनके किसी मैसेज और कॉल का जवाब दे रही हैं।

करियर की बात करें तो अमीषा पटेल ने ‘कहो न प्यार है’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमीषा के अपोजिट ऋतिक रोशन थे। इसके बाद अमीषा को एक्टिंग करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने मिले। हालांकि ‘गदर एक प्रेमकथा’ में अपनी एक्टिंग से अमीषा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद अमीषा को ज्यादातर कम बजट की ही फिल्मों में देखा गया।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)