Ameesha Patel : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी कर दिया गया है। एक्ट्रेस पर ढाई करोड़ के चेक बाउंस का आरोप लगा है ऐसे में रांची कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारेंट इशू किया है। प्रोड्यूसर अजय कुमार ने एक्ट्रेस अमीषा पर आरोप लगाया है कि साल 2018 में उन्होंने फिल्म ‘देसी मैजिक’ बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए उधार लिए थे। न तो वह फिल्म बनी और न ही प्रोड्यूसर को वापस उनका पैसा मिला।

अजय ने बताया कि जब उन्होंने अमीषा से पैसे मांगे तो उन्होंने टालमटोल करनी शुरू कर दी। इसके बाद अमीषा ने उन्हें जब ढाई करोड़ रुपए का चेक दिया तो वह बैंक में डालते ही बाउंस हो गया। अब ऐसे में अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अजय के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद जब उन्होंने अमीषा से कनेक्ट करने की कोशिश की तो भी एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कभी भी एक्ट्रेस अमीषा पटेल की गिरफ्तारी हो सकती है।

इससे पहले भी अमीषा पर धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। एक प्रोग्राम के लिए पैसे लेने और फिर इवेंट पर न जाने का मामला भी सामने आया था जिसमें अमीषा पर आरोप लगा था कि उन्होंने पूरी फीस ली थी लेकिन एक्ट्रेस शो में नहीं पहुंचीं थीं।

शो ऑर्गनाइजर ने अमीषा पर 11 लाख रुपए लेकर शो न करने का आरोप लगाया था। इन दिनों अमीषा पटेल बिग ब़ॉस सीजन 13 में घर की मालकिन के रूप में कभी-कभी नजर आ रही हैं। शो के बीच-बीच में अमीषा कुछ चीजें घर वालों को बताते हुए देखी जाती हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)