बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एक्टर मनोज अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। इस बीच उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें रिजल्ट पॉजिटिव आया। मनोज अब अपने घर में क्वॉरंटाइन में हैं। मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म डिसपैच की शूटिंग में व्यस्त थे।

फिल्म की टीम ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि डिसपैच के डायरेक्टर को कोविड हो गया था। ये बात सामने आने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट कराया जिसमें वह भी पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में फिल्म की शूटिंग को कुछ वक्त के लिए टाल दिया गया है। बताते चलें फिल्म डिसपैच ऑनलाइन ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज की जाएगी।

वहीं एक्टर की जल्द ही अमेजन वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन भी रिलीज होगा। एक्टर मनोज के फैंस इस बाद से बेहद खुश हैं कि लंबे वक्त के बाद आखिरकार उन्हें वेब सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा भाग देखने को मिलेगा। इससे पहले द फैमिली मैन का पहला सीजन भी दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इस सीरीज को अमेजन की बेस्ट वेब सीरीज में से एक माना जाता है।

बता दें, इससे पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर को भी कोरोना वायरस हो गया है। वहीं आलिया भट्ट भी क्वॉरंटाइन में है। इसके अलावा संजय लीला भंसाली को भी कोविड हो गया है। आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली फिल्म गंगूबाई की शूटिंग में व्यस्त थे।

तभी खबर आई कि रणबीर के बाद आलिया और संजय को भी कोविड हो गया है। रणबीर कपूर को लेकर पहले ही खबरें थीं कि वह बीमार चल रहे हैं। लेकिन बाद में रणधीर कपूर ने बताया कि वह कोविड की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी पोस्ट कर बताया कि रणबीर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।