Rasbhari: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की नई वेब सीरीज रसभरी (Rasbhari) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वेब सीरीज रसभरी का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसकी जानकारी स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए दी है। स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनके पिता जी ने लिखा, ‘वाह! स्क्रीन पर आपकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मुझे आप पर गर्व है।’
पिताजी के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा ने लिखा, ‘पापा, मेरी मौजूदगी में इस फिल्म को मत देखना।’ स्वरा के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वाह ! बेटी अश्लील चीजें करती है और पिताजी उस पर गर्व महसूस करते हैं। अब हम मोर्डन वर्ड में जी रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसे ही काम करते रहो आगे चलकर अपने पिताजी का नाम और ज्यादा चमकाकर जाना।’
Daddy!Please don’t watch it when I’m aroundhttps://t.co/To0T3qOdbW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 25, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब इतनी खराब एक्टिंग करती हो कि पिताजी को दिखाने में भी शर्म आती हो तो छोड़ क्यों नही देती एक्टिंग। कम से कम दर्शक तो प्रताड़ित होने से बच जाएंगे।’ बता दें कि वेब सीरीज रसभरी में स्वरा भास्कर डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगी। स्वरा इंग्लिश टीचर के साथ ही एक प्रॉस्टिट्यूट के रोल में भी दिखेंगी। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी एक टीनेज लड़के के बारे में है जो अपनी टीचर पर फिदा हो जाता है।
Jab itni wahiyat acting karti ho ki baap ko bhi dikhane mein sharam aati ho to chod kyon nahi deti acting. Kum se kum log torture se to bachenge.
— Caravan 2.0 (@Being_Habibi) June 25, 2020
रसभरी में स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। स्वरा के अलावा इस वेब सीरीज में सोनाक्षी ग्रोवर, नीलू कोहली और आयुष्मान सक्सेना जैसे एक्टर भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। रसभरी के ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब देखना होगा कि स्वरा भास्कर की इस सीरीज को दर्शक का कितना प्यार मिलता है।