Amaran Movie: दिसंबर का महीना फिल्म लवर्स के लिए काफी मजेदार होने वाला है। अगले महीने में एक नहीं, बल्कि कई मूवीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिर चाहें वह आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ हो या फिर सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’। साल के आखिरी महीने में लोगों को जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है। अब इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है। जी हां तमिल की सुपरहिट मूवी ‘अमरन’ भी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है।

राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की जोड़ी दिखाई दी थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं ये मूवी कब और कहां आएगी।

CineGram: यश चोपड़ा की इस एक्ट्रेस को बोल्ड फोटोशूट कराना पड़ा था भारी, मां ने तस्वीर देख जड़ दिया था थप्पड़

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘अमरन’

‘अमरन’ सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर यानी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई और अभी भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करते हुए नजर आ रही है। कमल हासन द्वारा निर्मित इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

अब इसके ओटीटी रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि अशोक चक्र पुरस्कार विजेता मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित ये मूवी 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। हालांकि, मेकर्स ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। अगर ऐसा होता है, तो ये फिल्म थिएटर रिलीज के एक महीने बाद ही ओटीटी पर भी आ जाएगी।

क्या है अमरन की कहानी

राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित ‘अमरन’ शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखी गई बुक ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज’ में मेजर मुकुंद वरदराजन पर आधारित है। यह फिल्म मेजर मुकुंद (शिवकार्तिकेयन) और उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस (साई पल्लवी) की जर्नी और कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में हुई उनकी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है।

कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

ये मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने इंडिया में 210 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 323 करोड़ का बिजनेस 29 दिनों में कर लिया है। तमिल के अलावा अगर आप कन्नड़ की बेहतरीन फिल्में ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।