वरिष्ठ बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर सवाल उठाने के बाद अमर सिंह ने पलटवार किया है। अमर सिंह ने कहा है कि कृपया श्रीदेवी की मौत पर झूठ फैलाना बंद करें। बता दें कि श्रीदेवी के निधन को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा था कि डॉक्टर अचानक से मीडिया के सामने आते हैं और बताते हैं कि उनकी मौत हार्ट फेलियर (कार्डियक अरेस्ट) से हुई। फिर पोस्टमॉर्टम में वजह कुछ और बताया जाता है।

उन्होंने कभी हार्ड ड्रिंक नहीं ली, तो फिर उनके शरीर में शराब के अंश कैसे मिले। इस मामले में हमें इंतजार करना चाहिए, मीडिया में आ रही बातें स्पष्ट नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल करते हुए पूछा कि सीसीटीवी कैमरों का क्या हुआ? इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ‘सिने अभिनेत्रियों के साथ दाऊद के जो नाजायज़ रिश्तें हैं, उस पर हमें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा।’

अमर सिंह ने मंगलवार शाम एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘अब दुबई के पब्लिक प्रॉसिक्युशन ने अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज रात तक मुंबई आ जाएगा औऱ कल दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’ अमर सिंह ने सुब्रमण्यम स्वामी का नाम लेते हुए कहा कि कृपया कर श्रीदेवी को लेकर झूठे आरोप लगाने बंद करें। अमर सिंह ने यही अपील मीडिया से भी की।

बता दें कि 24 फरवरी को अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। मौत के 60 घंटों से ज्यादा वक्त तक दुबई की एजेंसियां इस दुर्गटना की जांच में जुटी हुई थीं। श्रीदेवी के पोस्टमॉर्टम और जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने की इजाजत दे दी है। बताया जा रहा है कि देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर मुंबई आएगा।