Amar Singh Apologize to Amitabh Bachchan: अमर सिंह ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में अमर सिंह अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर बात करते दिख रहे हैं। वहीं अमर सिंह के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से भी एक पोस्ट सामने आया जिसमें वह कह रहे हैं, ‘आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है। इसे लेकर मुझे अमिताभ बच्चन जी से मेसेज मिला। जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है। भगवान उन सभी को आशीर्वाद दे।’

वीडियो में अमर सिंह कह रहे हैं- ‘आज के दिन मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हुआ था। यह तारीख पिछले दशक से लगातार अमिताभ बच्चन हमेशा याद रखते हैं। पिछले 10 सालों से मैं बच्चन परिवार से न सिर्फ अलग रहा, बल्कि ये भी कोशिश की कि उनके दिल में मेरे लिए नफरत हो। फिर भी उन्होंने मेरे पिता का स्मरण किया।’

अमर सिंह ने आगे कहा- ‘इसी सिंगापुर में 10 साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी लगभग 2 महीने के लिए साथ रहे थे। इसके बाद हमारा साथ रहा। लेकिन 10 साल बीत जाने पर भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया। चाहे मेरा बर्थडे हो या पिता जी को स्मरण करने का दिन। मैंने अनावश्यक रूप से गलत बर्ताव दिखाया। 60 से ऊपर जीवन की संध्या होती है, और एक बार फिर मैं जिंदगी और मौत की चुनौंतियों के बीच गुजर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे सार्वजनिक रूप से उनके प्रति नर्मी रखनी चाहिए थी, अपने कटु वचनों के लिए खेद प्रकट करना चाहिए था। मेरे मन में कटुता और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही। लेकिन उनके मन में ऐसा कुछ नहीं था, बल्कि उनके मन में कोई न कोई अन्य भाव है। ऐसे में उन्होंने पिताजी को याद किया।’

अमर सिंह और अमिताभ बच्चन की दोस्ती काफी पुरानी रही है। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था। अमर सिंह ने तो जया बच्चन को लेकर भी चौंकाने वाला बयान दे डाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने अमर सिंह को कहा था कि वह जया बच्चन को राजनीतिक पार्टी में शामिल न करें। उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें चेतावनी दी थी। अमर सिंह ने ये भी कहा था कि उन्होंने अमिताभ के बात नहीं मानी।

पनामा पेपर्स को लेकर भी अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था- कि वह अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना करेंगे, वह पनामा पेपर्स में भी उलझ गए हैं।