बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, फैन्स की वो फेवरेट हैं और फिल्म स्त्री की जबरदस्त सफलता ने श्रद्धा कपूर की फैन फॉलोइंग और बढ़ा दी है। स्त्री के अब तक दो पार्ट आए हैं और दोनों ही सुपरहिट हुए हैं। हाल ही में फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में श्रद्धा को क्यों कास्ट किया और उन्होंने श्रद्धा की हंसी की तुलना चुड़ैल से कर डाली थी अब उन्होंने श्रद्धा से माफी भी मांग ली है। चलिए जानते हैं पूरा मामला।
हाल ही में कोमल नहाटा से बातचीत में अमर कौशिक ने बताया कि फिल्म स्त्री में श्रद्धा कपूर को क्यों कास्ट किया गया। अमर ने कहा कि फिल्म में श्रद्धा को कास्ट करने का पूरा श्रेय दिनेश विजन को जाता है, वो श्रद्धा कपूर से फ्लाइट में मिले थे। तो उन्होंने मुझसे कहा था अमर वो बिल्कुल स्त्री की तरह एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है, सॉरी श्रद्धा।
इस इंटरव्यू के बाद अमर कौशिक को बहुत ट्रोल किया गया। लोगों का कहना था कि ये बहुत ही डिसरिस्पेक्टिंग है। कल एक इवेंट में श्रद्धा कपूर और दिनेश विजन मिले। इस दौरान श्रद्धा ने पैपराजी के सामने कहा कि आजकल ये बहुत जोक मार रहे हैं। जिस पर अमर कौशिक ने कान पकड़कर श्रद्धा से सॉरी कहा।
‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रिलीज, फिर एक्शन अवतार में नजर आए टॉम क्रूज
ससुर को पसंद नहीं थे अल्लू अर्जुन, फिर स्नेहा रेड्डी के पिता को मनाने के लिए लगाई थी एक तरकीब
यहां देखिए इंडियन आइडल की विनर मानसी घोष पर ये खास वीडियो