टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता अमन जायसवाल की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। अमन ने महज 23 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम एक्टर के निधन की खबर राइटर धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे के साथ पुष्टि की है। इस खबर को सुनने के बाद अब एक्टर के फैंस सदमे में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ऑडिशन देने गए थे अमन जायसवाल
अमन जायसवाल के निधन की पुष्टि करते हुए धीरज ने बताया कि वह ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे और उसी दौरान जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद एक्टर की मौत हो गई। वहीं, अमन के एक दोस्त अभिनेश मिश्रा ने बताया कि अभिनेता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
धीरज मिश्रा ने श्रद्धांजलि
निर्देशक और राइटर धीरज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अमन जायसवाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत अभिनेता की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के पूरे परिवार के लिए बेहद दुखद दिन है। हमारे अपने आकाश का आज सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। कई बार भगवान निर्दयी होते हैं और आपके निधन ने मुझे इस बात का एहसास कराया है, अलविदा।
वहीं, फैंस भी अमन के पुराने पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि यह बहुत ही शॉकिंग खबर है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। एक अन्य ने लिखा कि यह बहुत ही दुखद खबर है।
अमन ने मॉडलिंग से की थी शुरुआत
अमन जयसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो ‘उडारियां’ में अभिनय किया। वहीं, ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में लीड रोल निभाने के अलावा, उन्होंने टीवी शो ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में भी यशवंत राव फणसे की भूमिका भी निभाई थी।