म्यूजिशियन और सिंगर अमाल मलिक तब से चर्चा में हैं जब से उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कही थी। और अब वो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं। घर में नेहल चुडासमा ने उन पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया, जिसके बाद अमाल ने अपने चाचा अनु मलिक पर लगे मी टू के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्हें जवाब दिया।
अमाल मलिक ने इंटरव्यू में अपने अंकल अनु मलिक पर लगे मीटू आरोपों पर बात की और कहा कि जब इतने लोग किसी एक के खिलाफ बोल रहे हैं तो कुछ सच्चाई जरूर होगी। उन्होंने कहा, “मैंने अनु मलिक का सपोर्ट नहीं किया क्योंकि मैं उन्हें अपनी फैमिली नहीं मानता।” अमाल ने बताया कि उनके पिता डब्बू मलिक ने उनसे पूछा था कि अगर उनका नाम मीटू मूवमेंट में आता है तो वो क्या करते। अमाल ने जवाब दिया था कि उनका नाम नहीं आता क्योंकि वो ऐसा इंसान नहीं है जो गानों के बदले फिजिकल फेवर मांगता है।
वीकेंड का वार का नए एपिसोड में फराह खान ने नेहल के आरोपों पर बात की, तो अमाल भावुक हो गए और उन्होंने उनके साथ कुछ पर्सनल बातें शेयर कीं। हालांकि अनु मलिक का नाम म्यूट कर दिया गया था, लेकिन ये स्पष्ट था कि वो संगीतकार अनु मलिक के मीटू विवाद की बात कर रहे थे। अमाल ने बताया कि इस घटना ने उनके परिवार को कैसे प्रभावित किया और उन्होंने खुद को इससे क्यों दूर कर लिया।
यह भी पढ़ें: ‘भगवान ने स्क्रिप्ट लिखी थी’, भतीजे अमाल मलिक के ‘बिग बॉस 19’ में होने पर बोले अबू मलिक- BB13 रिपीट नहीं हो सकता
उन्होंने कहा, “नेहल, मैं तुम्हें एक बहुत गंभीर बात बताऊंगी। अनु मलिक पर पहले ही इस बकवास का आरोप लग चुका है और मैं ऐसी नहीं हूं। जब ये हुआ, तो उन्होंने मेरे पिता को फोन किया और कहा कि उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है। मैंने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कह दिया कि मेरे परिवार में मेरी मां, पिताजी, अरमान, उनकी पत्नी और मेरे कुत्ते हैं। मैंने कहा कि मैं इसका समर्थन नहीं करूंगा क्योंकि आग के बिना धुआं नहीं उठता।”