Bigg Boss 19: शो में ये वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा। सलमान खान ने बिग बॉस के घर में रह रहे कई सदस्यों को उनकी गलतियों के लिए फटकार लगाई। बीते हफ्ते अमाल मलिक और अवेज दरबार के बीच झगड़े हुए, जिसमें अमाल ने उनके बारे में काफी कुछ कहा था। इसके लिए सलमान ने उन्हें बताया कि शो के बाहर उनके पिता डब्बू मलिक को उनकी तरफ से अवेज के पिता इस्माइल दरबार से मांफी मांगनी पड़ी है। इसके साथ ही अवेज के भाई की पत्नी और ‘बिग बॉस 7’ विनर गौहर ने भी सलमान के साथ मंच शेयर किया और अमाल को बताया कि बाहर वो बहुत दोगले दिख रहे हैं। उन्हें अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए।
डब्बू मलिक ने मांगी माफी
डब्बू मलिक ने एक वीडियो के जरिए इस्माइल दरबार से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है, “लोगों को बात बुरी लग सकती है, अवेज और जैद दोनों मेरे फेवरेट बच्चे हैं। दोनों ने अपनी मेहनत से अपना नाम किया है, उसी तरह से अमल और अरमान ने भी उतनी ही शिद्दत और मेहनत के साथ किया है। मैं बहुत बड़ा फैन हूं इस्माइल जी का, मुझे बहुत प्यार है और मैं बहुत इज्जत करता हूं उनकी, बहुत बड़े संगीतकार हैं। कभी चीजें गलत तरीके से सामने आती हैं मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। सारे इल्जाम मैं अपने सिर आंखों पर लेना चाहता हूं अगर आप माफ कर सकें तो मेरे बच्चे को माफ करिए। आपसे माफी मांगने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको इतना बता दूं कि मुझे अवेज से बहुत प्यार है, जैद से बहुत प्यार है। दोनों बच्चे कमाल हैं, अपनी ही स्वतंत्र ताकत से वो दोनों बने हैं।”
इसके बाद उन्होंने कहा कि शो में बहुत ज्यादा पर्सनल चीजों के बारे में बात हो रही हैं। जो नहीं होनी चाहिए, लेकिन अगर हो रही हैं तो प्लीज खेल समझकर उसको माफ कर दो।
यह भी पढ़ें: 1000 रुपये के बदले सैफ अली खान से प्रोड्यूसर मांगता था 10 किस? एक्टर ने संघर्ष वाले दिनों को किया याद
क्या है मामला?
दरअसल अमाल मलिक ने जीशान से बात करते हुए बोला था कि वो अवेज और नगमा को बाहर से जानते हैं और वो उनके गानों का इस्तेमाल करके रील्स बनाते हैं। उनका कहना था कि अवेज उनके गानों से बिजनेस कर रहे हैं। इसके बाद झगड़े में भी अमाल ने अवेज पर कटाक्ष किया, जिसके बाद इस्माइल दरबार ने इंटरव्यू में जमकर भड़ास निकाली।
स्माइल ने एक इंटरव्यू में कहा, “डब्बू मलिक बेचारा, जब उसको अपनी मंजिल नहीं मिल पा रही थी तो उसने सोचा, मैं जो हासिल नहीं कर पाया। वो उंगली पकड़कर अमाल को और अरमान को लेकर निकला मार्केट में और सलमान खान की गोद में जाकर बैठा दिया। ये तो सलमान खान का बड़प्पन है। सलमान खान ने किसी एक को नहीं खड़ा किया है मार्केट में…”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: डेढ़ साल में क्यों टूटी अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल की शादी? एक्स वाइफ ने किए चौंकाने वाले खुलासे
इसके बाद इस्माइल ने कहा,अवेज दरबार ने उसकी उंगली नहीं पकड़ी, ना ही बाप ने उसकी उंगली पकड़ी। आवेज़ दरबार की बराबरी करने में, इस जन्म में तो अमाल मलिक को जगह नहीं है। रही बात वो जो बिजनेस दे रहा है ना, तो बेटा पहले अपना तो बिजनेस संभाल ले। सच्चाई तो यहीं है ना। तूने ऐसे झंडे नहीं गाड़े जो तू अवेज दरबार को बिजनेस देने वाले बन जाएगा। वो औकात तुम्हारी अभी बनी नहीं। हां, ये बोलो कि तुम्हारे गाने को लोगों तक पहुंचने के लिए अवेज की जरूरत पड़ी तुमको। तो उल्टा मत बताओ।”