संगीतकार अनु मलिक के भाई और शो आयोजक-संगीत संगीतकार अबू मलिक, सलमान खान के ‘बिग बॉस 13’ में एक प्रतियोगी थे। अब, उनके भतीजे अमाल मलिक, भाई डब्बू मलिक के बेटे, नए सीजन ‘बिग बॉस 19’ में कंटेंस्टेंट हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में, अबू ने अमाल के गेमप्ले के बारे में बात की और अपने ‘बिग बॉस 13’ के को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बात की।जिनका 2021 में अचानक निधन हो गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगी की तुलना सिद्धार्थ से नहीं की जा सकती।

भतीजे के गेम पर कही ये बात

जब अबू से पूछा गया कि क्या वो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में अपने भतीजे अमाल के खेल को एन्जॉय कर रहे हैं? Galatta India को दिए इंटरव्यू में अबू ने बताया, “हाल ही में, पिछले 4-5 दिनों से, मुझे वो बहुत पसंद आ रहा है। वो वाकई बहुत अजीबोगरीब था और जितना हो सके उतना हिट कर रहा था। पिछले हफ्ते सलमान के समझाने के बाद वो शांत हो गया। अब उसे समझ आ गया है और वो अपने दायरे में आ रहा है। मुझे लगता है कि बिग बॉस भी किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो घर को मजबूती से संभाले रखे। गौरव, वे बस ऐसे ही झूठ बोल रहे हैं और खेल को संभाल रहे हैं।”

घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कुनिका भी घर के अंदर काफी एक्टिव हैं। वो सबको खूब खरी-खोटी सुना रही हैं। उन्हें घर में काफी समय तक रुकना है। अवेज़ समझदार हैं, लेकिन नगमा कुछ नहीं कर रही हैं, बस चुप हैं। मुझे कभी-कभी बसीर, अमाल, फरहाना और यहाँ तक कि तान्या भी पसंद आती हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘नयनवा के साथ बदनाम होने वाला हूं’, Rise and Fall में नयनदीप के साथ जोड़ा जा रहा पवन सिंह का नाम?

सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए अबू ने कहा, “उनके जैसा कोई नहीं है। इनमें से कोई भी सिद्धार्थ शुक्ला नहीं हो सकता। वो एक अनोखे व्यक्तित्व के धनी थे। उनके पास हर चीज का जवाब होता था, शो में उनका एक खूबसूरत लव अफेयर था और उन्होंने उसे कैसे संभाला। वो एक शेर जैसे इंसान थे।”

संगीतकार ने आगे कहा, “वो मेरा बहुत करीबी दोस्त था। वो मुझे कहता था कि मेरे साथ ही रहो, मैं इन लोगों से बोर हो जाता हूं। वो बहुत जल्दी चला गया। मुझे इसका बहुत बुरा लगा। जब वो बाहर आया, तो उसने मुझसे संपर्क किया और फिर हम तुरंत साथ घूमने निकल पड़े। वे सभी यहां आते थे  शहनाज़, वो, सब लोग।”

यह भी पढ़ें: कौन है जोनस कोनर? 15 साल के बच्चे की तस्वीर शेयर कर सलमान खान ने की तारीफ

अबू मलिक ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन और हाल ही में बिग बॉस 13 की उनकी सह-प्रतियोगी, 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है। उन्होंने अंत में कहा, “वो बहुत अच्छे सज्जन व्यक्ति थे। उनके निधन ने मुझे और शेफाली को भी झकझोर दिया। मैं उनके घर जाया करता था, ये बहुत दुखद है। सिद्धार्थ की तुलना इनमें से किसी से भी करना अजीब है। बिग बॉस 13 दोहराया नहीं जा सकता। भगवान ने स्क्रिप्ट लिखी थी और उन्होंने उसे शूट किया।”