Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में ये हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें लोगों को अपनी दावेदारी के लिए किसी कंटेस्टेंट के घर से आई चिट्ठी फाड़नी थी। फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ी और फिर घर में खूब हंगामा हुआ। नीलम को रोता देख सभी का दिल पिघल गया और सब फरहाना के खिलाफ हो गए। अमाल ने तो उनका खाना तक छीन लिया और दोनों के बीच कहा-सुनी हुई, जिसमें अमाल ने कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनके पिता को आकर उन्हें समझाना पड़ा।

अमाल मलिक ने जब फरहाना का खाना फेंका तो फरहाना ने उन्हें बी-ग्रेड कहा था। फिर अमाल ने उनके साथ-साथ उनकी मां को भी गलत कहा और ये भी बोला कि फरहाना को कोई सी-ग्रेड फिल्मों में भी नहीं लेगा। अब वीकेंड का वार का प्रोमो आया है जिसमें सलमान खान, अमाल पर भड़कते नजर आ रहे हैं और इसके बाद उनके पिता डब्बू मलिक भी उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं।

‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड के वार में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने अपने बेटे को समझाते हुए कहा, “मैं बाप हूं और मैं ये कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ ले, लेकिन अपनी जुबान को कंट्रोल में रख बेटा। मेरे माथे पर ये मत लिख दे कि तू इस तरह से बर्ताव कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “हमें तुम पर गर्व है, लेकिन हमारा परिवार ऐसा नहीं है।” डब्बू मलिक ने अमाल को संयम बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि गुस्सा इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ में एविक्शन को लेकर आएगा तगड़ा ट्विस्ट, जानें कौन होगा घर बाहर?

डब्बू मलिक ने अपने बेटे की हरकत पर निराशा जताई और कहा कि फरहाना की हरकत गलत थी, लेकिन अमाल का प्रतिक्रिया देना भी सही नहीं था। उन्होंने अमाल से कहा कि वो अपनी जुबान को अंडर द बेल्ट न जाने दें और अपने गुस्से पर काबू रखें।”

यह भी पढ़ें: 24 की उम्र में जायरा वसीम ने किया निकाह, दुल्हन बनीं ‘दंगल’ अभिनेत्री ने शेयर की शौहर संग तस्वीर

सलमान खान ने अमाल मलिक को फटकार लगाई क्योंकि अमाल ने अभिषेक बजाज के साथ हुए विवाद में गलत व्यवहार किया था। सलमान ने अमाल को समझाया कि उनका व्यवहार सही नहीं था और उन्हें अपने शब्दों और कार्यों के लिए जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सलमान खान ने अमाल को ये भी कहा कि वो शो में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं आए हैं, बल्कि उन्हें अपने व्यवहार में सुधार करना है।