Aly Goni Jasmine Bhasin: छोटे पर्दे के पवार कपल में से एक अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के दौरान शुरू हुई थी, तब से लेकर अब तक दोनों कई बार एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए लिव इन में रहने का फैसला किया।

वहीं, दोनों के फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ये कपल शादी कब करेगा। इसे मुद्दे पर अली गोनी और जैस्मिन भसीन कई बार पहले भी रिएक्ट कर चुके हैं और अब हाल ही में एक बार फिर अभिनेता से ये सवाल किया गया। ऐसे में उन्होंने इसका क्या जवाब दिया, चलिए आपको बताते हैं।

कृति सेनन ने 11 साल में की 20 फिल्में, 6 हिट 7 फ्लॉप और 2 एवरेज, कुछ ऐसा रहा एक्ट्रेस का करियर ग्राफ

अली से पूछा गया शादी को लेकर सवाल

हाल ही में, अली गोनी ने टेली टॉक से बात की, जहां एक्टर ने उनके और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी के प्लान को लेकर बात की गई। इस दौरान अली ने कहा कि अभी तक उनका कोई प्लान नहीं है। उन्होंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है, जब भी होना होगा, होगा। अली ने कहा, “अभी कोई प्लान नहीं है। कोई देरी नहीं है, भगवान देरी कर रहे हैं। किसी की दुआएं हैं, जब वो चाहेगा तब होगा।”

अली गोनी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “हम बिल्कुल अल्लाह पे रखते हैं हर चीज। कोई प्लान नहीं है, कुछ नहीं सोचा है। मैं हर चीज में बोलता हूं इंशाल्लाह।” बता दें कि अली गोनी फिलहाल कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस में शुरू हुई लव स्टोरी

अली गोनी और जैस्मिन भसीन की मुलाकात साल 2018 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हुई थी। शो की शूटिंग के दौरान दोनों की अर्जेंटीना में दोस्ती हुई, जो वक्त के साथ गहरी होती चली गई। इसके बाद जब जैस्मिन ‘बिग बॉस’ का हिस्सा थीं, वहां अली ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी। इसी शो के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से अपने दिल की बात की और तब से वह साथ हैं।

जब भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लड़ा था सलमान खान का केस, 27 साल पुराने मामले में दिलाई थी जमानत