Aly Goni Viral Video: ‘ये है मोहब्बतें’, ‘बिग बॉस’ समेत कई शो में काम कर चुके अली गोनी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग हैरान हो गए हैं। वीडियो में एक्टर अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जिसके बैकग्राउंड में साडी गली गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है। वहीं, स्टेज पर उनके साथ उनकी को-स्टार रह चुकी कृष्णा मुखर्जी और शिरीन मिर्जा भी स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही है। इसके बाद डांस करते-करते अली अचानक से स्टेज पर गिर जाते हैं और ये देखकर वहां मौजूद हर कोई शख्स परेशान हो जाता है।

आगे जो हुआ वो था मजेदार

स्टेज पर अली के साथ मौजूद लोग उन्हें संभालते हुए दिखाई देते हैं। तभी एक्टर थोड़ा सा रुकने का इशारा करते हैं और फिर बैकग्राउंड में ‘हाय गर्मी’ गाना बजने लग जाता है और फिर ‘बिग बॉस’ फेम एक्टर फुल एनर्जी के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। पहले ऐसा लगा जैसे अली चक्कर खाकर गिर गए हैं, लेकिन बाद में उनका डांस देखते हुए ऐसा लगा कि ये सब पहले से प्लान था। हालांकि, इस बार अभी तक एक्टर का कोई रिएक्शन नहीं आया है। इंटरनेट पर उनका ये वीडियो देख कर अब फैंस भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कवर कर लिया। वहीं, दूसरे ने लिखा कि ऐसा मजाक मत करो भाई। एक यूजर ने लिखा कि सब फिक्स था सभी के डांस स्टेप एक जैसे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये फनी नहीं था। फिर एक अन्य ने लिखा कि ये क्या पागलपन है सब डर गए थे भाई।

दोस्त की शादी में शामिल हुए थे अली

बता दें कि अली गोनी हाल ही में अपने दोस्त की शादी में शामिल हुए थे। उन्होंने सोनाली और उनके पति राजन के साथ कई फोटो शेयर-वीडियो शेयर की और उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन फोटो में एक्टर की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन भी नजर आईं। तो उनके कुछ फैंस ने यह सवाल किया कि अब अली और जैस्मिन कब शादी करने वाले हैं।

अली गोनी ने कुछ समय पहले अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की थी। उस दौरान उन्होंने बताया था कि एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनसे उनके परिवार छोड़ने को कहा था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।