Ekta Kapoor: बॉलीवुड फिल्मेकर और टीवी क्वीन एकता कपूर इन दिनों टीवी प्लेटफॉर्म ALT Balaji पर स्ट्रीमिंग हुई अपनी वेब सीरीज xxx को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस
फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोलते हुए एक सीन पर आपत्ति जताई है। जिसमें जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ देती है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब एकता कपूर अपने प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में आई हों। इससे पहले एकता के कई वेब शोज पर विवाद खड़ा हो चुका है। ALT Balaji पर ही रिलीज हुई वेब सीरीज गंदी बात को लेकर भी
काफी विवाद गरमाया था। इस शो में बोल्ड सीन्स को लेकर जमकर विवाद हुआ था वहीं इसके पोस्टर्स को भी अश्लील कहा गया था।
इसके अलावा वेब सीरीज ‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर पर विवाद हुआ था। आरोप था कि वेब सीरीज के पोस्टर्स में गलत स्पेस रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है। एकता कपूर को इसके चलते ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा और वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं। जेनिफर विंगेट स्टारर वेब सीरीज कोड एम पर सेना के अपमान करने और उसकी गलत छवि दिखाने का आरोप लगा था।
बता दें कि xxx के चलते एकता कपूर एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई हैं। लोग लिख रहे हैं कि देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना बलिदान करती है उसी सेना का ALT balaji घोर अपमान कर रहा है। वहीं कुछ लोग
सीरीज को सभी प्लेटफॉर्म से हटाने और सेना से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।