गंदी बात (Gandii Baat) फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। अन्वेषी ने कहा, ‘मेरे साथ स्कूल के दिनों से ही ऐसा था कि मैं थोड़ा सा अलग दिखती थी। मैं शारीरिक रूप से अन्य लड़कियों की तुलना में ज्यादा मैच्योर दिखती थी। इस वजह से मुझे स्कूल में लोगों का काफी ज्यादा अटेंशन मिलता था। बचपन में लोग आपको यह नहीं बोलते की आप सुंदर हो लोग बोलते हैं कि यह लड़की अलग सी दिखने वाली है। लोग आपको परेशान करते हैं आपको टोकते हैं।’

अन्वेषी जैन ने आगे कहा, ‘मेरे पिता भी बचपन में काफी सख्त थे और वह भी मुझे कपड़ो को लेकर टोका करते थे। मेरे पिता मुझे सूट पहनाया करते थे। हमें चूड़ीदार तक पहनने की इजाजत नहीं थी। वहां से मुझमें कॉम्पलेक्सेज आना शुरू हो गए की मेरी क्लासमेट जो हैं वह जीन्स पहन रही हैं बाहर जा रही हैं लेकिन मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हूं। मुझे इतना टोका जाता था कि मुझे लगता था मुझमें कोई कमी है इसलिए मेरे साथ ऐसा हो रहा है।’

अन्वेषी ने कहा मैं खुद से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती थी। मुझे खुद से नफरत हो गई थी और हमेशा लगता था कि मैं ऐसी क्यों दिखती हूं। मुझे हमेशा से लगता था कि मुझे लड़का होना चाहिए था। मैं काफी अलग दिखती थी जिसके चलते मुझे अनचाहा अटेंशन मिलता था। मेरे पिताजी काफी अलग और प्रोटेक्टिव थे। मुझे लगता है कि मेरे पापा को भी कहीं न कहीं ऐसा लगता था कि अगर मैं लड़का होती तो शायद उन्हें कम चिंता होती। यह हकीकत नहीं थी लेकिन मेरे मन में कहीं से यह विचार आ गया था। जब मैं छोटी थी तब मुझे लड़को की तरह कपड़े पहनाए जाते थे। लड़को की ही तरह मेरे बाल कटवाए जाते थे।

बता दें कि मॉडलिंग करियर शुरू करने के साथ ही अन्वेषी ने एंकर के तौर पर भी काम करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही अन्वेषी ने बड़ी संख्‍या में कार्यक्रमों, वेडिंग सेरेमनी, पार्टीज और दूसरे इवेंट्स को भी होस्‍ट किया है। सोशल मीडिया पर अन्वेषी की काफी फैन फॉलोइंग है। अन्वेषी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर ही 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।