एकता कपूर (Ekta Kapoor) की वेब सीरीज गंदी बात (Gandii Baat) फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन (Anveshi Jain) सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। गंदी बात वेब सीरीज में अन्वेषी जैन के काम को काफी सराहा गया था। अन्वेषी जैन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर ही 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अन्वेषी एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल और शो होस्ट भी हैं। हाल ही में अन्वेषी जैन ने एक कविता के माध्यम से अपने दिल की बात शेयर की है।
अन्वेषी जैन ने कहा, ‘आप लोग मुझे देखें, मेरे शरीर को नहीं। सिर्फ मेरा चेहरा या मेरे पैर नहीं। सिर्फ मेरे बाल या मेरे स्तन नहीं मुझे देखो। मेरे मन को देखो। मैं तुम्हारी तरह हूं, मैं उसी हवा में सांस लेती हूं जिस हवा में आप लोग सांस लेते हो। मुझे पता है कि मैं अलग दिखती हूं जिस वजह से आप लोग मुझे घूरते हैं। लेकिन अगर आप मेरे शरीर से परे देखेंगे, तो आपको सभी का ख्याल रखने वाला एक दिल भी दिखाई देगा।’
अन्वेषी जैन ने आगे कहा, ‘आप लोगों को मेरे विचारों को सुनना चाहिए न की इस बात पर ध्यान देना चाहिए की मैंने क्या पहना हुआ है। मैं 13 साल की थी जब मेरे शरीर में बदलाव आ रहा था जिसपर मेरा बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं था। मुझे लोगों द्वारा अपने शरीर को ढककर चलने के लिए कहा गया था। मुझे सही उम्र में शादी करके सोसाइटी द्वारा बनाए हुए नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। लेकिन मैं एक स्वतंत्र नारी हूं जो काफी बहादुर है।’
अन्वेषी ने कहा, ‘मैं इस खूबसूरत चेहरे से कहीं ज्यादा कुछ हूं। मैं विचारों से भरी हुई लड़की हूं। मेरे अंदर ऐसे विचार हैं जिनको कोई मुझसे छीन नहीं सकता है। मैं बिल्कुल आप ही लोगों की तरह हूं जो दर्द होने पर रोती है, जिसे प्यार पर विश्वास है क्योंकि प्यार इंसान को आगे बढ़ने में काफी मदद करता है। मैं अपने इस लुक से कहीं ज्यादा हूं। मेरे पास आज जितनी ड्रेसेज हैं उससे कहीं ज्यादा मेरे पास किताबें हैं। मैं अपने आप से बेहद खुश हूं। मेरे लिए जो मायने रखता है वह यह है कि मैं अपने बारे में कैसा महसूस करती हूं।’