टीवी एक्ट्रेस गरिमा जैन (Garima Jain) ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज XXX 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। XXX 2 में एक्ट्रेस के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि गरिमा ने मशहूर हीरा कारोबारी राहुल सराफ (Raahul Sarraf) से सगाई की थी लेकिन सगाई और रोका के दो महीने बाद उन्होंने रिलेशन को खत्म करने का फैसला किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मेरे और राहुल के बीच आपसी तालमेल न बैठने की वजह से ऐसा हुआ है। हम दोनों एक-दूसरे को बहुत ही कम जानते थे इसके अलावा समय ज्यादा न मिलने के कारण भी हम दोनों एक दूसरे को समय नहीं दे पाते थे। हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते थे। इसके अलावा राहुल मेरे छोटे कपड़ों और इंटिमेट सीन से भी असहज रहते थे। इस पर हम दोनों ने पहले तो मिलकर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई और हमने आगे बढ़ने का फैसला किया।’
सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) से फेमस हुईं गरिमा जैन एकता कपूर की ही एक अन्य वेब सीरीज गंदी बात 4 में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों वेब सीरीज XXX को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोला था। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक एपिसोड के सीन पर आपत्ति जताते हुए केस भी दर्ज कराया था।
हालांकि इस सीन को बाद में डिलीट कर दिया गया था। वहीं इस आपत्तिजनक सीन के लिए एकता कपूर ने भारतीय सेना से माफी मांगते हुए कहा था कि, ‘हमारा डिजिटल प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी देश की सेना की बहुत इज्जत करता है।’ XXX वेब सीरीज के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि एक आर्मी ऑफिसर की बीवी पति की मौजूदगी में एक अन्य शख्स को बुलाती है। इस दौरान इंटिमेट सीन के बीच में वर्दी के साथ भी खींचतान की गई थी।

