Alt Balaji Web Series XXX 2 controversy: फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) वेब सीरीज XXX को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब इस पूरे विवाद पर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) एकता कपूर के समर्थन में उतर आई हैं और फिक्शन शो की गलती के लिए महिला और उसके परिवार को मिल रही रेप की धमकी पर आपत्ति जताई है।

हिना खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक महिला के रूप में, अन्य महिलाओं के लिए ट्रोलिंग और धमकियों के खिलाफ हथियार न डालने के लिए मैं आपके साथ खड़ी हूं। हमारी स्थिति हमें बहुत अधिक जोखिम के साथ ही अप्रत्याशित दमनकारी टिप्पणियों के लिए संवेदनशील बनाती है। लेकिन हमें इसके खिलाफ खड़े होना चाहिए और एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए।’

हिना के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘हिना मैम मैं आपका सम्मान करती हूं। लेकिन उसने (एकता कपूर) अपनी वेब सीरीज में भारतीय सेना का अपमान किया है जो कि किसी भी रूप से स्वीकार्य नहीं है।’ हिना ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘हम में से किसी को भी यह स्वीकार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन उस अनजाने में की गई गलती को सुधार लिया गया था। क्या आप उनके और उनके परिवार के खिलाफ बलात्कार की धमकियों को सही ठहराएंगे? एक काल्पनिक शो की गलती के लिए एक महिला और उसके परिवार को परेशान करना क्या ठीक है? आप खुद एक महिला हैं, आप मुझे बताएं?’

बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोला था। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने कहा, ‘मैं इंडियन आर्मी की बेहद इज्जत करती हूं। अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की मांग आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’

हिंदुस्तानी भाऊ का नाम लिए बिना एकता ने कहा, ‘ये आदमी समझता है कि यह कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है। उसने सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालिया देगा तो हम डर जाएंगे। हमें रेप की धमकी मिल रही है। अब यह सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो। मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है? आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है।’