Gandii baat season 4 news: ALT BALAJI की खास पेशकश गंदी बात 4 (gandii baat 4) जल्द रिलीज होने वाला है। टीवी क्वीन एकता कपूर जल्द ही वेब सीरीज ‘गंदी बात 4’ लेकर हाजिर हो रही हैं। खबरों की मानें तो इस बार गंदी बात का सीजन 4 हॉटनेस के मामले में बाकी सारे सीजन को पीछे छोड़ता हुआ नजर आएगा। बोल्डनेस से भरी कहानियों के चलते गंदी बात के पिछले तीनों सीजन सुपरहिट रहे थे।

हाल ही में गंदी बात 4 का ट्रेलर रिलीज हुआ जो कि बोल्डनेस की सारी हदों को पार करता हुआ नजर आ रहा है। ट्रेलर ने अपने रिलीज के कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर तहलका मचा दिया। 1 मिनट 38 सेकंड के इस ट्रेलर को यूट्यूब पर अबतक 2 मिलियन यानि 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस बार ‘गंदी बात 4’ वेब सीरिज में विकास वर्मा, नीता शेट्टी, मृणालिनी त्यागी और मृदुला महाजन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार भी पिछले सीजन की तरह दर्शकों को शादी, प्यार और उसमें धोखे से जुड़ी कहानियां देखने को मिलने वाली हैं। चौथे सीजन के पहले एपिसोड में दर्शकों को इश्क का दर्द नाम से पहला एपिसोड देखने को मिलेगा।

फिलहाल शो का पहला एपिसोड जो कि 43 मिनट का है वो ही सामने आया है। ऐसी लड़की की कहानी है जिसे शादी नहीं करनी और वो कई बातों को लेकर डरी हुई है। कहानी में दिखाया जाएगा कि कैसे उस लड़की का डर नया मोड़ लेगा जिसके चलते शो में फैंस को काफी सारे टर्न और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

मालूम हो कि एकता कपूर गंदी बात से पहले भी रागिनी एमएमएस और XXX को लेकर सुर्खियों में रही थीं। बता दें कि वेब सीरीज ‘गंदी बात 4’ को दर्शक 7 नवंबर से ALT BALAJI पर देख सकते हैं।