साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ये फिल्म प्रभाश की ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 7.06 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जो कोरोना काल में बनी सभी फिल्मों से कई अधिक है। फिल्म अपने पांचवें हफ्ते का सफर पूरा कर सबसे अधिक कमाने वाली 9वीं सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की स्टारर ‘पुष्पा’ को हिंदी दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया है। लंबे समय के बाद हजारों दर्शक सिनेमाघरों में किसी फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को अनगिनत बार देखा जा रहा है।

इस फिल्म के डायलॉग हों, गाने हों या फिर अल्लू अर्जुन का अलग अंदाज, सभी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ‘पुष्पा’ के ‘ओ अंटावा’ गाने के हुक स्टेप ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लाखों लोग इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। इसके साथ ही ‘श्रीवल्ली’ गाना भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और इस गाने में अल्लू अर्जुन के स्टेप कॉपी करते हुए लोग वीडियो भी साझा कर रहे हैं।

ये फिल्म लाल चंदन की तस्करी को लेकर बनाई गई है। वैसे तो अल्लू अर्जुन की एक्टिंग दर्शकों द्वारा हमेशा ही पसंद की जाती है, लेकिन इस फिल्म में उनका अंदाज काफी अलग नजर आया। जिसके लिए दर्शक उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन ने करीब 50 करोड़ रुपये फीस ली है।

पांचवे हफ्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 फिल्मों की कमाई के बारे में यहां पढ़ें-
सबसे पहले नंबर पर रहने वाली फिल्म रही ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ जिसने पांचवे हफ्ते में 18.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे स्थान पर ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ जिसने 12.50 करोड़ रुपये कमाए थे। फिर तीसरे पर ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ जिसकी पांचवे हफ्ते की कुल कमाई 10.413 करोड़ रुपये थी। चौथे नंबर पर ‘3 इडियट्स’ जिसने 9.60 करोड़ कमाए। पांचवे पर ‘दंगल’ ने 8.95 करोड़ कमाए। छठे पर ‘कबीर सिंह’- 8.10 करोड़ , सातवें पर ‘बधाई हो’- 8 करोड़, आठवें पर ‘पद्मावत’- 7.50 करोड़, नौवें पर ‘पुष्पा’- 7.06 करोड़ और फिर 10वें नंबर पर है ‘बाहुबली द बिगिनींग’ जिसने पांचवे हफ्ते में 6.60 करोड़ कमाए थे।