साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दौरान से ही लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। इस मूवी के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हुआ। इस मामले में अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट से सुपरस्टार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और अब नामपल्ली कोर्ट ने भी उन्हें नियमित जमानत दे दी है, लेकिन इसके लिए एक्टर को कुछ शर्तें भी माननी है।
हर रविवार थाने में देनी होगी हाजिरी
आज 5 जनवरी को अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा गया। बता दें कि अल्लू को नामपल्ली कोर्ट ने जमानत देते हुए उन्हें आरोप पत्र दाखिल होने तक हर रविवार को पुलिस स्टेशन में हाजिरी देने का निर्देश दिया है। कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, अभिनेता को लगभग दो महीने के लिए या फिर आरोप पत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा।
इसके अलावा कोर्ट ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को अदालत को सूचना दिए बिना अपने घर का पता न बदलने का निर्देश दिया है और उनके बिना अनुमति के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी। उन पर ये शर्तें तब तक लागू रहेगी जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता।
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें एक्टर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। उसी दौरान अभिनेता को देखने के लिए फैंस क्रेजी हो गए और वहां भगदड़ मच गई, जिसमें रेवती नाम की एक महिला की जान चली गई। साथ ही उसका बेटा घायल हो गया।
इस मामले में अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ और 13 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया, जिसमें निचली अदालत ने अभिनेता को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन बाद में जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा, तो उन्हें जमानत मिल गई। बता दें कि थिएटर में अच्छा खासा बिजनेस करने के बाद अब ‘पुष्पा 2’ ओटीटी पर भी आने को तैयार है। ये मूवी कब और किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।