अल्लू अर्जुन इन दिनों चर्चा में हैं, जहां एक तरफ उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वहीं दूसरी तरफ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि निचली अदालत से 14 दिन की जेल मिलने के बाद एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। पुष्पा की कमाई की बात करें तो फिल्म की कमाई 1100 करोड़ के पार हो चुकी है। फिल्म की कमाई 1000 करोड़ के पार हुई तो एक्टर ने देश की राजधानी दिल्ली में आकर फैंस का शुक्रिया अदा किया।

अल्लू अर्जुन ने वाइल्ड लव के लिए कहा शुक्रिया

इस दौरान अल्लू अर्जुन ने कहा, ”पहली चीज जो मैं कहना चाहता हूं, थैंक्यू इंडिया। प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, शुक्रिया। मैं पूरे देश के हर राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस वाइल्ड फायर लव के लिए शुक्रिया, ये लव नहीं है वाइल्ड लव है।” इसके बाद अल्लू अर्जुन ने फिल्म से अपना डायलॉग भी बोला, ”पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझा क्या फायर है मैं, इस बार वाइल्ड फायर। पुष्पा को नेशनल समझे क्या इस बार इंटरनेशनल।”

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा की पूरी टीम को धन्यवाद दिया साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर्स डिस्ट्रीब्यूटर, पूरी टेक्निकल टीम और को-आर्टिस्ट को धन्यवाद दिया। अल्लू अर्जुन ने फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को स्पेशल थैंक्स बोला।

इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयाली, बेंगाली और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को भी शुक्रिया भी बोला। अल्लू ने सभी स्टेट की गवर्नमेंट, पुलिस औऱ मीडिया का शुक्रिया कहा। एक्टर ने भारत सरकार का शुक्रिया भी अदा किया और कहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट किया है। एक्टर ने कहा, ”ये लव नहीं है वाइल्ड लव है। थैंक्यू इंडिया धन्यवाद। ये सिर्फ मेरी जीत नहीं है पूरे देश की जीत है।”

Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की कमाई 1150 करोड़ के पार, RRR से बस 20 करोड़ पीछे

एक्टर ने कहा, ”एक भारतीय की तरह मैं देश की राजधानी में खड़े होकर कह रहा हूं कि ये नया भारत है, ये अब रुकेगा नहीं झुकेगा नहीं।”

अल्लू अर्जुन से जब उनका पसंदीदा सीन पूछा गया तो एक्टर बहुत देर तक सोचते रहे फिर कहा, पुष्पा सिर्फ मेरे बारे में नहीं है पूरे इंडिया का एटीट्यूड है और पूरी फिल्म में जितनी बार मैं कहता हूं झुकेगा नहीं साला।

जब अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि पुष्पा वन झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 हरगिज झुकेगा नहीं और पुष्पा 3 क्या होगा तो अल्लू अर्जुन ने कहा रुकेगा नहीं।

Live: अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैंस को कहा शुक्रिया

1000 करोड़ के बारे में बात करते हुए कहा कि लोगों के प्यार का रिफ्लेक्शन है, नंबर बदल जाएगा लेकिन प्यार हमेशा रहेगा। नंबर हमेशा टूटने के लिए होते हैं, सच है कि इस स्पॉट पर रहना अच्छा लग रहा है, इस स्टेट को मैं भी एन्जॉय कर रहा हूं। लेकिन दो तीन महीनों में मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड टूट जाना चाहिए, जरूरी नहीं कि वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से हो, किसी भी इंडस्ट्री से हो हिंदी, तमिल। ये इशारा है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के प्रोगेशन का, ग्रोथ का।

अल्लू अर्जुन से होस्ट ने पूछा कि आपने वाइफ के कहने पर सीएम बदलवा दिया और अब देश के 38 हजार हस्बैंड्स परेशान हैं क्योंकि उनकी वाइफ शिकायत कर रही हैं तो एक्टर ने कहा, ‘अपनी वाइफ की सुनो।’