तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर अभिनेता विवादों में बने हुए हैं। उन्हें एक रात के लिए जेल भी जाना पड़ा था। वजह है कि फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसमें अल्लू अर्जुन भी फैंस के साथ मूवी की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे और इसी बीच भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी और फिर एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था। ऐसे में अब इस मूवी के मेकर्स ने पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

‘पुष्पा-2’ के मेकर्स ने महिला की मौत पर शोक जताया है। मेकर्स ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि पीड़ित महिला के परिवारवालों को मदद के लिए मोटी रकम दी है। मेकर्स ने महिला के परिवार को सोमवार को 50 लाख रुपए डोनेट किए हैं। प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर महिला के 8 साल के बेटे का हाल जाना। बच्चे का इलाज जारी है। उसकी हालत को लेकर कहा जा रहा है कि वो कोमा में है। ऐसे में प्रोड्यूसर नवीन ने बच्चे के परिवार को एक चेक सौंपा है।

नवीन ने जताया दुख

‘पुष्पा 2’ के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी महिला की मौत पर दुख जताया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना से वो काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी भावनाओं को यहां पर व्यक्त नहीं कर सकते हैं। मेकर ने कहा कि रेवती की मौत उनके परिवार के लिए बड़ा नुकसान है। नवीन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में दिवंगत महिला के बेटे से मुलाकात की और वो ठीक हो रहा है। डॉक्टर अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो परिवार को सपोर्ट करना चाहते हैं इसलिए ये चेक उसी प्रयास में दिया है।

तेलंगाना सीएम ने अल्लू अर्जुन को बताया ‘दोषी’

गौरतलब है कि थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़ा मामला राजनीतिक मोड़ लेता नजर आ रहा है। राजनीतिक गलियारे में हल्ला हो रहा है कि इसके लिए जिम्मेदार अल्लू अर्जुन हैं। तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने इस घटना के लिए एक्टर को जिम्मेदार ठहराया है और उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई है। सीएम ने ये भी कहा था कि अल्लू अर्जुन को थिएटर में परमिशन नहीं थी तब भी वो वहां गए। इन आरोपों पर एक्टर ने रिएक्शन भी दिया था और कहा कि ये सारे आरोप झूठे हैं। वो परमिशन के बाद ही वहां गए थे। अभिनेता ने पीसी में ये भी कहा था कि उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने अनुरोध किया था कि बड़ी मेहनत से अपने छवि बनाया है और इसे खराब ना किया जाए।

‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। थिएटर में भगदड़ मामले के बाद अब फिल्म के एक सीन को लेकर मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस एमएलसी ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाया है।