साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पिछले काफी समय से फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में है। ये साल की बहुचर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मूवी साल 2024 के आखिरी में दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से होने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिलता है। इन सबके बीच अब ‘पुष्पा द रूल’ को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकती है। फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करने वाली है। जबकि इसकी रिलीज में अभी एक महीना है और ये महीनेभर से पहले ही किया जा रहा है। चलिए बताते हैं रिपोर्ट्स क्या कहती हैं।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। लोग इसकी प्री-बुकिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का काउंट डाउन भी शुरू हो गया है। ट्रे़ड एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि इसकी एडवांस बुकिंग भी लोग धड़ल्ले से करने वाले हैं। इसके साथ ही माना ये भी जा रहा है कि भारत में फिल्म में उम्मीद से भी ज्यादा अलग ही लेवल पर ओपनिंग करने वाली है, जिसमें सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो सकते हैं। जबकि इसकी टक्कर ‘छावा’ से है।
ई-टाइम्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के लिए तैयार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म यहां पर 85 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन ही कर सकती है। वहीं, कर्नाटक में करीब 20 करोड़, तमिल नाडु में 12 करोड़ और केरल में 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इतना ही नहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी भाषाओं की कमाई के साथ फिल्म का पहले दिन का इंडिया कलेक्शन करीब 200 करोड़ हो सकता है। वहीं, विदेशों में 70 करोड़ कमाई की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद दुनियाभर का अनुमानित आंकड़ा 270 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म सिनेमा जगत के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।
पीरियड-ड्रामा फिल्म है ‘छावा’, होगी धमाकेदार टक्कर
आपको बता दें कि साल 2024 के आखिरी में फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ की टक्कर होने वाली है। ये 2024 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस टक्कर होने वाली है। दोनों ही बिग बजट की फिल्में हैं। ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी पीरियोडिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिल रहा है। उनका शानदार एक्शन अवतार भी देखने के लिए मिला। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ में भी बड़ी स्टार कास्ट है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं। दोनों ही फिल्में 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। प्री- रिलीज में ही फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
