Pushpa 2: The Rule: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पहले ही मेगा ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है। कई ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ये फिल्म बड़ी हिट होने वाली है और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज से पहले ही विदेशों में भी फिल्म का डंका बज रहा है।
कुछ महीने पहले, ‘पुष्पा 2’ के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की जो डील हुई है, वो अब तक की सबसे बड़ी डील थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन की प्री-सेल्स में ही विदेशी बाजार में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। उत्तरी अमेरिका में, शुरुआती दिन की प्री-सेल 1.80 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक रही, जिसमें अकेले प्रीमियर के लिए 1.6 मिलियन अमरीकी डॉलर का बिजनेस हुआ है। नॉर्थ अमेरिका में कुल एडवांस बुकिंग ग्रॉस 2 मिलियन को पार कर गई है।
उत्तरी अमेरिका के अलावा, ‘पुष्पा 2’ ने शुरुआती दिन के लिए यूके में 230,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की एडवांस सेल की है, गल्फ बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने 80,000 अमेरिकी डॉलर और ऑस्ट्रेलिया और अन्य बाजार में अब तक 215,000 अमेरिकी डॉलर की सेल की है। पहले दिन फिल्म की कुल ओवरसीज प्री-सेल लगभग 2.30 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
फिल्म कर सकती है 50 करोड़ की ओपनिंग
फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ने कहा है कि ‘पुष्पा 2’ की ओपनिंग 50 करोड़ से हो सकती है और ये अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म में हुए थे बदलाव
CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म में छोटे-छोटे तीन बदलाव किए हैं। फिल्म में तीन जगह कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने म्यूट करने को कहा और इसके बाद इसे U/A सर्टिफिकेट दिया गया।
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था और अब जल्द ही फिल्म को भी स्क्रीन पर देख सकेंगे। ट्रेलर का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…