Allu Arjun Bail News: अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल में भेज दिया गया था। लेकिन अब हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है, ऐसे में अब एक्टर जेल जाने से बच गए हैं। उनकी लीगल टीम ने कई तर्क हाई कोर्ट के सामने रखे थे, उसी वजह से अब पुष्पा स्टार को यह राहत मिली है।

असल में पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हो गई थी, उसमें एक महिला की मौत हुई। उसी मामले में अल्लू अर्जुन को पहले गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें 14 दिन की जेल में भेज दिया गया। पुष्पा 2 स्टार के लिए वो किसी बड़े झटके से कम नहीं था

निचली अदालत में सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने बताया था कि अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। यहां तक कहा गया कि दो दिन पहले ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

नेटवर्थ के मामले में वाइल्ड फायर हैं ‘पुष्पा 2’ स्टार

हाई कोर्ट में अल्लू अर्जुन के वकील ने तर्क दिया है कि पुलिस के निर्देशों से यह बात स्पष्ट नहीं होती है कि किसी एक्टर के आने से मौत हो सकती है। कोई भी अभिनेता अपनी फिल्म रिलीज से पहले ऐसी स्क्रीनिंग रखता है, यह एक आम प्रक्रिया है। बड़ी बात यह है कि सुनवाई के दौरान अल्लू के वकील ने शाहरुख खान का भी जिक्र किया। जोर देकर बोला गया कि जब उनकी फिल्म रईस रिलीज हुई थी, तब भी भगदड़ में मौतें हुई थीं। लेकिन तब अदालत ने माना था कि ऐसे आरोप उसी स्थिति में टिक सकते हैं जब मौत सीधे तौर पर अभिनेता के किसी लापरवाह कृत्य से जुड़ी हो।

जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ चार धाराओं में मामला दर्ज है। उनके खिलाफ बीएनएस अधिनियम की धारा 105, 118(1), और 3/5 लगी हैं और गैर जमानती वॉरेंट निकला है। अल्लू पर लगी धाराओं में धारा 105 एक गैर-जमानती अपराध है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 5 से 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। बीएनएस अधिनियम की धारा 118(1) के तहत, अपराध की गंभीरता के आधार पर सजा एक साल से दस साल तक है। वैसे इससे पहले भी अल्लू अर्जुन की तरह दूसरे सितारे भी विवादों में रह चुके हैं, इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें