Allu Arjun Post: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले वह अपनी मूवी ‘पुष्पा 2’ की रिलीज को लेकर थे और फिर उसी मूवी की स्पेशल स्कीनिंग में हुए हादसे को लेकर चर्चा में आ गए। दरअसल, हैदराबाद के संध्या थियटर में हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार भी किया। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई। इसी हादसे में एक बच्चा भी घायल हो गया था।

सोशल मीडिया पर उसका वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें लोग उसे सीपीआर देते हुए नजर आए। फिर बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अब इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन ने भी पोस्ट किया। एक्टर ने बच्चे से मिलने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन वो क्यों उससे नहीं मिल पा रहे ये भी फैंस को बताया है।

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन डीसेना ने बदल दिया पूरा गेम, ‘बिग बॉस’ के इन दो कंटेस्टेंट्स को किया सीधा नॉमिनेट

चिंता में है ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन

साउथ स्टार ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद लगातार डॉक्टर्स की देखभाल में हैं। हालांकि, चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से मिलने नहीं जाने की सलाह दी गई है।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा और पारिवारिक आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उनसे और उनके परिवार से मिलना चाहता हूं।

एक्टर ने बताई थी उस दिन की घटना

शनिवार को जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने उस दिन हुई घटना का भी जिक्र किया। ‘पुष्पाराज’ ने कहा कि मैं उनके परिवार से माफी मांगता हूं और उनका सपोर्ट करूंगा। ये एक हादसा था, वहां मैंने अपने परिवार के साथ मूवी देखी और जो हादसा हुआ था वो बाहर हुआ।

इसके आगे उन्होंने कहा था कि मैं थिएटर के अंदर था। इसका मुझसे कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है। मैं कई बार उस जगह और उस थिएटर में गया हूं, लेकिन ऐसा कोई हादसा कभी नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने केस से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया था। बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और इसने अभी तक कितनी कमाई की ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।