साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एक बार फिर से अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa: The Rise) को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कोरोना काल में रिलीज हुई इस मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जिसके बाद लोगों को इसके पार्ट-2 का बेसब्री से इंतजार था। अब ऐसे में अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया गया और अब इससे एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसमें उनका बवाल लुक नजर आ रहा है, जो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसे महज एक घंटे के भीतर ही एक मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर वीडियो और फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही रिलीज किया गया है। फैंस को बैक टू बैक ये सरप्राइज उनके बर्थडे के एक दिन पहले ही दिया गया है। ‘पुष्पा: द रूल’ से एक्टर का फर्स्ट लुक और टीजर देखने के बाद काफी एक्साइटेड हो गए हैं। अगर उनके लुक की बात की जाए तो सोशल मीडिया पर सामने आए लुक में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन नाक में नथ, गले में फूल और नींबू की माला पहने हुए डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। उनका लुक किसी गुस्सैल देवी के लुक जैसा लग रहा है। इसमें ‘पुष्पा’ स्टार को भी गुस्से में देखा जा सकता है और तो और फोटो को देख आप पहली नजर में गच्चा खा जाएंगे कि आखिर ये है कौन? इसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। उनके लुक पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार्स ने भी कमेंट्स किए हैं और सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

‘पुष्पा’ ने किया था 300 करोड़ का बिजनेस

आपको याद दिला दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का पहला सीक्वल ब्लॉकबस्टर रहा था। लॉकडाउन में रिलीज की गई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए थे और करीब 300 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, इसके दूसरे सीक्वल में साई पल्लवी की एंट्री हुई है। इसके दोनों पार्ट के निर्देशक सुकुमार हैं।